advertisement
कोरोना वायरस महामारी की खबरों के बीच नॉर्थ कोरिया की एक खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की तबियत को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि किम 'गंभीर रूप से बीमार' हैं. मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि किम जोंग उन की एक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनकी तबियत काफी खराब चल रही है. लेकिन ये खबरें शुरू कहां से हुईं और इनमें कितनी सच्चाई है, ये कहना बहुत मुश्किल है.
किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दादा और नॉर्थ कोरिया के फाउंडर किम इल-सुंग के जन्मदिन के जश्न में शामिल नहीं हुए थे. ये साल के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक होता है. आज तक ऐसा नहीं हुआ था कि किम जोंग उन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हों.
किम की अनुपस्थिति से कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. आखिरी बार देश की मीडिया में किम की तस्वीरें 12 अप्रैल को सामने आईं थीं. बीबीसी की खबर के मुताबिक, इन तस्वीरों में किम तनावमुक्त और ठीक लग रहे थे.
किम जोंग उन की तबियत खराब होने की खबर सबसे पहले साउथ कोरिया स्थित एक न्यूज वेबसाइट में छपी थी. ये वेबसाइट नॉर्थ कोरिया छोड़कर आए लोग चलाते हैं. Daily NK नाम की इस वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि किम जोंग उन पिछले साल अगस्त से दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं और अब उनकी हालत बिगड़ गई है.
हालांकि बीबीसी की खबर के मुताबिक, साउथ कोरिया की सरकार के बयान और चीन की इंटेलिजेंस एजेंसी के सूत्रों की रॉयटर्स से बातचीत से पता चलता है कि ये खबरें ठीक नहीं हैं. दोनों ने किम जोंग उन के 'गंभीर रूप' से बीमार होने की खबरों से इंकार किया है. दिल की सर्जरी की बात का खंडन नहीं किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)