advertisement
भगोड़े भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी की जमानत याचिका पर डोमिनिका मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रोक लगा दी है. बता दें कि चोकसी पर डोमिनिका में अवैध रूप से प्रवेश करने का आरोप लगा है. चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने अब हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है.
चोकसी 23 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था, जिसके बाद उसे 26 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया था.
चोकसी ने एक भारतीय समाचार आउटलेट को बताया था कि भारतीय एजेंटों ने उसका अपहरण कर लिया था और जब उसने विरोध किया तो उसे टेसर गन से झटका दिया गया, उसने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उसे पीटा भी है.
चोकसी एंटीगुआ की नागरिकता लेने के बाद यहां पिछले कई सालों से रह रहा है. बताया गया कि चोकसी डिनर के लिए निकला और उसके बाद वापस नहीं लौटा. इसके बाद चोकसी के वकील ने भी सामने आकर कहा था कि, मेहुल चोकसी एंटीगुआ से गायब है और इसे लेकर उनका परिवार परेशान है. इसकी जांच एंटीगुआ पुलिस कर रही है. चोकसी के लापता होने पर एंटीगुआ सरकार ने उसकी नागरिकता रद्द करने की भी बात कही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)