advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी आखिरकार मान लिया है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने में फेल हो गया है. इमरान ने संयुक्त राष्ट्र की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कश्मीर मुद्दे पर वो अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निराश हैं.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 खत्म करने के फैसले के बाद से पाकिस्तान लगातार अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र समेत दुनियाभर के कई प्लेटफॉर्म पर कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है.
आखिरकार, इमरान खान ने कहा-
इमरान खान ने भारत की इकनॉमी और इंटरनेशनल गुडविल को स्वीकार करते हुए कहा कि कश्मीर पर पाकिस्तान के बयान की अनदेखी की जा रही है. क्योंकि दुनियाभर के देश भारत को 1.2 बिलियन लोगों के बाजार के रूप में देखते हैं.
पीएम मोदी और इमरान खान दोनों संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए इस समय न्यूयॉर्क में हैं. दोनों प्रधानमंत्रियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें की, जिसके बाद ट्रंप ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के मुद्दे को हवा दी. हालांकि, इस बार ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों की सहमति के बाद ही वो मध्यस्थता करेंगे.
इससे पहले पाकिस्तान सरकार में मंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने स्वीकार किया था कि इस्लामाबाद कश्मीर मुद्दे पर अपने रुख को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन पाने में फेल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)