advertisement
Al-Qadir Trust case: इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) की एक बेंच ने शुक्रवार, 12 मई को पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दो हफ्ते की जमानत दे दी है. एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने IHC परिसर से उनकी गिरफ्तारी को "अवैध और गैरकानूनी" करार दिया था.
न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब और न्यायमूर्ति समन रफत इम्तियाज की बेंच ने पीटीआई प्रमुख की जमानत याचिका पर कोर्ट नंबर 2 में सुनवाई की. मामले में विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है लेकिन जहां तक अल-कादिर ट्रस्ट मामले का संबंध है, इमरान जाने के लिए आजाद हैं.
अदालत ने 9 मई के बाद इस्लामाबाद के अधिकार क्षेत्र में पीटीआई प्रमुख के खिलाफ दर्ज किसी भी मामले में अधिकारियों को उन्हें 17 मई तक गिरफ्तार करने से रोक दिया है.
डॉनन्यूज टीवी की खबर के मुताबिक इमरान खान के वकीलों ने चार अतिरिक्त याचिकाएं भी दायर की थीं, जिसमें आईएचसी (IHC) से इमरान के खिलाफ सभी मामलों को जोड़ने और अधिकारियों को उनके खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण प्रदान करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था.
इमरान खान अपनी कानूनी टीम के साथ अदालत कक्ष में मौजूद थे और उनके वकील ख्वाजा हारिस ने अपनी दलीलें पेश कीं.
हारिस ने अदालत के सामने तर्क दिया कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) की कार्रवाई अवैध थी. उन्होंने कहा कि NAB औपचारिक रूप से एक जांच में बदल जाने के बाद ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकता है.
उन्होंने कहा कि पीटीआई को औपचारिक रूप से मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से पता चला था कि एनएबी ने इमरान के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने यह भी कहा कि पीटीआई प्रमुख ने जांच में एनएबी रिपोर्ट की मांग करते हुए 9 मई को आईएचसी का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अदालत कक्ष में प्रवेश करने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
सुनवाई के दौरान एक बिंदु पर, अदालत ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या उसे मामले के संबंध में एक प्रश्नावली प्रदान की गई है, जिसका जवाब हारिस ने ना में दिया.
इसके बाद अदालत ने इमरान की जमानत याचिका स्वीकार कर ली और एनएबी के अभियोजक जनरल और इमरान के वकीलों को अगली सुनवाई के लिए तैयार रहने का भी निर्देश दिया.
अदालत ने यह भी कहा कि वह तय करेगी कि अगली सुनवाई में इमरान की जमानत रद्द की जाए या बढ़ाई जाए.
अलग से, IHC के न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगीरी ने इमरान खान को ज़िल्ले शाह की मौत से संबंधित एक मामले में सुरक्षात्मक जमानत दी है.
जिल्ले शाह एक पीटीआई कार्यकर्ता थे जो इस साल की शुरुआत में लाहौर में एक पार्टी की रैली के दौरान मारे गए थे. इस मामले में इमरान खान को 50,000 रुपये के जमानत बांड के खिलाफ 10 दिनों के लिए जमानत दी गई है.
पीटीआई प्रमुख द्वारा दायर अन्य जमानत याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है.
(न्यूज इनपुट्स- डॉन न्यूज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)