advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर गलत जानकारी देने की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है. ये मजाक उनके एक दावे को लेकर उड़ रहा है.
दरअसल, इमरान खान ने कश्मीर पर बयानबाजी करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान को 58 सदस्य देशों ने समर्थन दिया है. लेकिन यहां इमरान खान एक बड़ी चूक कर गए, क्योंकि यूएनएचआरसी में सिर्फ 47 सदस्य ही हैं. तो सवाल ये है कि इमरान खान किस 58 देश की बात कर रहे हैं?
इमरान खान ने ट्वीट किया:
हालांकि इमरान खान ने इस ट्वीट को अब तक डिलीट नहीं किया है. अब इमरान खान के इस ट्वीट पर खुद पाकिस्तान के लोग भी मजाक उड़ा रहे हैं.
इमरान के इस ट्वीट पर लोगों ने उनसे पूछा कि जनाब इमरान खान, मानवाधिकार परिषद में कुल 47 ही सदस्य हैं, तो 58 देशों ने कैसे आपका समर्थन कर दिया?
पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने इमरान की चुटकी लेते हुए ट्वीट किया:
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि पाकिस्तान ने 58 देशों के सर्थन का दावा किया है, तो उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान ही बता सकता है कि जब कुल 47 ही देश मानवाधिकार परिषद में हैं, तो उन्हें 58 देशों ने कैसे समर्थन दे दिया.
रवीश कुमार ने कहा:
अभी पिछले महीने ईरान यात्रा के दौरान भी इमरान खान ने ऐसा ही बयान दिया था जिस वजह उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी.
इमरान ने ईरान में कार्यक्रम में कहा था, “आप एक-दूसरे के साथ जितना अधिक व्यापार करते हैं, आपके संबंध अपने आप मजबूत होते चले जाते हैं. जर्मनी और जापान ने दूसरे विश्व युद्ध तक एक-दूसरे के लाखों नागरिकों की जान ली लेकिन इसके बाद दोनों ने अपने बॉर्डर एरिया में जॉइंट इंडस्ट्री लगाने का फैसला किया.”
इमरान खान यहीं पर गलती कर गए थे. जापान और जर्मनी की सीमा में करीब 5000 मील से ज्यादा का अंतर है. यहां पर जर्मनी और फ्रांस की बात कर रहे थे, लेकिन फ्रांस की जगह उन्होंने गलती से जापान का नाम ले लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)