तस्वीरों में: ‘मैथ्यू’ तूफान की तबाही का मंजर

US के सब से ग़रीब देश हैती में मैथ्यू तूफान से अब तक लगभग 900 जानें जा चुकी हैं. तस्वीरों में देखे दर्दनाक नजारा.

शादाब मोइज़ी
दुनिया
Published:
बराकोआ, क्यूबा में अपने घर के मलबों के बीच रोती एक लड़की. (फोटो: AP/PTI)
i
बराकोआ, क्यूबा में अपने घर के मलबों के बीच रोती एक लड़की. (फोटो: AP/PTI)
null

advertisement

US के सब से गरीब देश हैती में मैथ्यू तूफान से अब तक लगभग 900 जानें जा चुकी हैं. और अब ये जानलेवा तूफान फ्लोरिडा की तरफ बढ़ चुका है. जिसके बाद से फ्लोरिडा में इमरजेंसी लगा दिया गया है. US के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों से आग्रह किया है कि वो सुरक्षित ठिकानों पर चले जाएं.

इस तूफान से अब तक लाखों लोग बेघर हो चुके हैं.

तस्वीरों में देखिए मैथ्यू तूफान का दर्दनाक नजारा:

डेटोना बीच: ब्रायन जोहन्स जब मैथ्यू तूफान की तस्वीर लेने के लिए पानी के बीच में था तब ही तेज हवा के बहाव में जमीन पर कूड़ा आ गिरा (फोटो: AP/PTI)
लेऑगन: लेऑगन, हैती में एक परिवार सुरक्षित जगह पर पनाह लेने के लिए भागता हुआ. मैथ्यू तूफान के कारण दीवार गिर गयी, पेड़ टूट गए, मकानों के छत उड़ गए. जिससे लाखों लोगों को जान बचा कर भागना पड़ा (फोटो: AP/PTI)
बराकोआ: रास्तों के टूट जाने के कारण बांस के बने स्ट्रेचर पर एक बूढ़े मरीज को अस्पताल से वापस घर ले जाते लोग. (फोटो: AP/PTI)
मैथ्यू तूफान के बाद नस्सु, बहमास स्थित छतिग्रस्त गैस स्टेशन के पास का कूड़ा साफ करता बेकफोर्ड (फोटो: AP/P
लेस केएस: मैथ्यू तूफान के बाद लेस केएस, हैती में लोगों का बिखरा हुआ निजी सामान (फोटो: AP/PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लेऑगन: मैथ्यू तूफान नदी में आया बाढ़, जिस कारण गलियों में भरा पानी. जिन शहरों से संपर्क टूट गया था उनसे संपर्क करने में रेस्क्यू वर्कर्स को उठानी पड़ी खासी दिक्कत (फोटो: AP/PTI)
लेस केएस: मैथ्यू तूफ़ान के गुज़र जाने के बाद तबाह हुआ लोगों का घर (फोटो: AP/PTI)
वाशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा मैथ्यू तूफान का जायजा लेते हुए. उनके पीछे चलता मैथ्यू तूफान का वीडियो (फोटो: AP/PTI)
बराकोआ: बराकोआ, क्यूबा में मैथ्यू तूफान की ऊंची उठती लहरें. (फोटो: AP/PTI)
पोर्ट-औ-प्रिंस: “टप-टप” ट्रक लोगों को भर कर सुरक्षित जगह ले जाती हुई. (फोटो: AP/PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT