Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019व्हाइट हाउस से ट्रंप ‘अलविदा’, बोले- ‘हम वापस लौटेंगे...’

व्हाइट हाउस से ट्रंप ‘अलविदा’, बोले- ‘हम वापस लौटेंगे...’

ट्रंप, बाइडेन-हैरिस के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
व्हाइट हाउस से ट्रंप ‘अलविदा’, बोले-’हमेशा आपके लिए लड़ता रहूंगा’
i
व्हाइट हाउस से ट्रंप ‘अलविदा’, बोले-’हमेशा आपके लिए लड़ता रहूंगा’
(फोटो: PTI)

advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस और व्हाइट हाउस ने उनको 'अलविदा' कह दिया है. जो बाइडेन- कमला हैरिस के शपथ ग्रहण से कुछ घंटों पहले ट्रंप को व्हाइट हाउस से विदाई दे दी गई है. इस मौके पर उनके साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रही. व्हाइट हाउस छोड़ते हुए और अपने कार्यकाल के समापन पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने परिवार, फैंस और वहां के कर्मचारियों को शुक्रिया कहा.

ये 4 साल अविश्वसनीय रहे हैं. हमने एक साथ बहुत कुछ पूरा किया, मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. लोगों को नहीं पता कि इस परिवार ने कितनी मेहनत की है.
डोनाल्ड ट्रंप

9 महीने के अंदर हमने वैक्सीन तैयार किया, जो चमत्कार है: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को दुनिया का सबसे महान देश और अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया. लेकिन अमेरिका ने 9 महीने में वैक्सीन बनाकर 'मेडिकल मिरेकल' किया है.

मैं हमेशा आपके लिए लड़ता रहूंगा. मैं देखता रहूंगा, सुनता रहूंगा. इस देश का भविष्य इससे बेहतर नहीं रहा. मैं नए प्रशासन को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे लगता है कि उनके पास (नए प्रशासन के पास) कुछ शानदार करने के लिए नींव तैयार है.
डोनाल्ड ट्रंप
नौकरी की बात करें, तो आंकड़े काफी अच्छे है, अगर हमपर वैश्विक महामारी का संकट न होता तो आज अमेरिका में इतनी नौकरियों होतीं जितनी पहले कभी नहीं थीं. हमने ज्यादा रोजगार पैदा करने का कम किया. आप फरवरी के आंकड़े देख सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप

आखिर में सबको अलविदा बोलते हुए कहा कहा- हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. हम वापस लौटेंगे...

बता दें कि अब से कुछ घंटों बाद अमेरिका में ट्रंप काल खत्म और बाइडेन (Joe Biden) का दौर शुरू होने जा रहा है. बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. ट्रंप, बाइडेन-हैरिस के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. अमेरिकी लोकतंत्र का ये 'महापर्व' इस बार बिलकुल ही अलग परस्थितियों में होने जा रहा है. एक तरफ दुनिया महामारी से जूझ रही है दूसरी तरफ 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा ने अमेरिकी लोकतंत्र पर 'दाग' लगा दिया है. ऐसे में बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लिए कार्यकाल चुनौती से भरा होने जा रहा है और इसकी शुरुआत यानी शपथग्रहण (Inauguartion) की तैयारियां भी खास है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jan 2021,07:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT