Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन के बॉर्डर के गांवों में चल रहे कई प्रोजेक्ट,लोगों से कराता है जासूसी:रिसर्च

चीन के बॉर्डर के गांवों में चल रहे कई प्रोजेक्ट,लोगों से कराता है जासूसी:रिसर्च

"सीमावर्ती गावों में चीनी सैनिक और नागरीकों के बीच इतना गहरा संबंध हो गया है जैसे पानी और मछली का होता है."

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p></div>
i

प्रतीकात्मक तस्वीर

(फोटो: Altered by Quint) 

advertisement

एक रिसर्च के मुताबिक चीन (China) की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा लद्दाख सेक्टर में LAC को लेकर विवाद खड़ा करने के एस साल पहले से ही चीन ने अपने अधिकारियों को भारतीय पक्ष पर नजर रखने के लिए अपनी सीमा पर बसे गांवों का उपयोग करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया था.

"हर कोई जासूस है और हर घर जासूसी घर है"

हिंदुस्तान टाइम्स (एचटी) की रिपोर्ट के मुताबिक यह रिसर्च तिब्बत के रिसर्चर के एक समूह ने की है. ये समूह पिछले दो सालों से चीन की नीतियों को समझने की कोशिश कर रहा है ताकि इस पर एक हैंडबुक बनाकर दुनिया की मदद की जा सके. क्योंकि चीन की नीतियां अक्सर अस्पष्ट शब्दों में और उनकी अलग-अलग व्याख्याएं होती हैं.

एचटी ने लिखा है कि ये तिब्बती रिसर्चर 2 दिसंबर को "डिकोडिंग चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी" के नाम से अपनी हैंडबुक जारी करने वाले हैं और उसके लिए रिसर्च के दौरान के उन्होंने कई ऐसी रिपोर्ट्स देखी जिससे पता चलता है कि चीन सीमावर्ती गांवों में कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.

ऐसी ही एक रिपोर्ट तिब्बती में अगस्त 2019 में चीन की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और वेबसाइटों पर प्रसारित हुई जो भारत के सिक्किम राज्य की सीमा से लगे शिगात्से प्रान्त के गेरू गांव में सीमा पर गश्त और प्रचार गतिविधियों पर थी.

एचटी में छपी रिपोर्ट के अनुसार, गेरू में जो पार्टी के पहले सचिव के रूप में तैनात किए गए हैं- फुरबू सोनम उनके हवाले से कहा गया है कि जिसे "सीमा रक्षा गांव" के रूप में वर्णित किया गया है, वो कहते हैं, "इन दिनों, गेरू निवासियों में हर कोई एक जासूस है और हर घर एक जासूस घर है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एचटी में रिसर्च रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि पार्टी के सचिन सोनम ने बताया कि वहां चीनी सैनिक और नागरिकों के बीच इतना गहरा संबंध हो गया है जैसे पानी और मछली का होता है. हर सोमवार को सीमावर्ती गांवों में स्थायी कैडर द्वारा चीन का झंडा फैराया जाता है और राष्ट्रगान गाया जाता है.

रसर्च में बताया गया कि चीन ने अक्टूबर में जो न्यू लैंड बॉर्डर कानून बनाया है उस कानून के अनुसार भारत को लेकर उनकी चिंता को दर्शाती है. इसी लिए ये तिब्बती रिसर्चर उस हैंडबुक को तैयार कर दुनिया की चीन को समझने के लिए मदद करना चाहते हैं.

वैसे तो चीन की सीमा 14 देशों के साथ लगती है लेकिन उसका विवाद केवल भारत और भूटान के साथ ही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT