Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maldives: राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारतीय विमान यूज करने की नहीं दी मंजूरी, लड़के की मौत

Maldives: राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारतीय विमान यूज करने की नहीं दी मंजूरी, लड़के की मौत

India-Maldives : लड़के को ब्रेन ट्यूमर था और वह स्ट्रोक से जूझ रहा था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>&nbsp;मालदीव </p></div>
i

 मालदीव

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

India-Maldives : शनिवार, 20 जनवरी को मालदीव में एक 14 वर्षीय लड़के की तब मौत हो गई, जब राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उसे भारत के विमान को यूज करने की मंजूरी नहीं दी. लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही थी, वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था. मालदीव मीडिया का कहना है, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उसे एयरलिफ्ट के लिए भारत द्वारा प्रदान किए गए डोर्नियर विमान का उपयोग करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.

मामला क्या है?

लड़के को ब्रेन ट्यूमर था और वह स्ट्रोक से जूझ रहा था. उसकी हालत गंभीर होने पर उसके परिवार ने उसे गैफ अलिफ विलिंगिली स्थित उसके घर से राजधानी शहर माले ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस का अनुरोध किया था.

मालदीव मीडिया के अनुसार, परिवार का आरोप है कि अधिकारी तुरंत मेडिकल हेल्प की व्यवस्था करने में विफल रहे.

मालदीव मीडिया अधधू ने लड़के के पिता के हवाले से कहा...

"हमने स्ट्रोक के तुरंत बाद उसे माले ले जाने के लिए आइलैंड एविएशन को फोन किया, लेकिन उन्होंने हमारी कॉल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने गुरुवार सुबह 8:30 बजे फोन का जवाब दिया. ऐसे गंभीर मामलों के लिए एयर एम्बुलेंस ही एक मात्र साधन होती है."

लड़के की हालत गंभीर होने के कोई 16 घंटे बाद उसको माले लाया गया.

एविएशन कंपनी ने क्या कहा?

इस बीच, एक बयान में, आपातकालीन सेवा देने वाली आसंधा कंपनी लिमिटेड ने कहा कि उनके अनुरोध के तुरंत बाद ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन "दुर्भाग्य से, अंतिम क्षण में फ्लाइट में तकनीकी समस्या के कारण, योजना के अनुसार मार्ग परिवर्तन संभव नहीं हो सका."

यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है, जब मालदीव के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद हाल ही में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध खराब हो गए हैं.

लड़के की मौत पर टिप्पणी करते हुए मालदीव के सांसद मीकैल नसीम ने कहा...

"भारत के प्रति राष्ट्रपति की दुश्मनी को संतुष्ट करने के लिए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत नहीं चुकानी चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT