advertisement
दक्षिण चीन सागर पर मंगलवार को आए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय के फैसले पर चीन की आनाकानी के बाद भारत ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया जारी की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि सभी देशों को समुद्री कानूनों से संबंधित यूनाइटेड नेशन कंवेंशन ऑन लॉज अॉफ सी (UNCLOS) का पालन करना चाहिए.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने अपने फैसले से चीन को एक बड़ा झटका दिया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि चीन का दक्षिण चीन सागर पर लगातार किए गया दावा नामंजूर किया जाता है.
हालांकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया है.
तेल और अन्य कीमती भंडारों से भरपूर दक्षिण चीन सागर में 9 डेश लाइन तक चीन अपना दावा करता रहा है, जो कि दक्षिण चीन सागर का 90 % है. इस मामले में फिलीपींस ने अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें कल मंगलवार को कोर्ट का फैसला चीन के खिलाफ आया. फैसले पर चीनी राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया कि उन्हे फैसला मंजूर नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)