advertisement
भारतीय वायु सेना (IAF) का एक विमान शनिवार को काबुल हवाईअड्डे से हिंदू और सिख समुदायों के जन प्रतिनिधियों सहित कुछ प्रतिष्ठित अफगान नेताओं के साथ-साथ 85 भारतीयों के साथ रवाना हो गया है. सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायुसेना का सी-130जे परिवहन विमान ईंधन भरने के लिए ताजिकिस्तान में उतरा और इसके शनिवार शाम को गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन पहुंचने की संभावना है.
भारी भीड़ की वजह से विमान काबुल हवाई अड्डे पर मंजूरी का इंतजार कर रहा था ,क्योंकि कई देशों ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए अपने सैन्य विमान भेजे हैं.
एक सूचित अधिकारी ने कहा,
भारतीय अधिकारियों द्वारा फंसे हुए नागरिकों और अफगान नागरिकों को वापस लाने के लिए यह दूसरी निकासी थी, जो 15 अगस्त को काबुल के विद्रोहियों के लिए युद्धग्रस्त देश छोड़ना चाहते थेय
पहला हवाई बचाव अभियान 17 अगस्त को किया गया था, जब भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने 120 भारतीयों को वापस लाया था, जिसमें भारतीय दूतावास के कर्मचारियों और आईटीबीपी कर्मियों के अंतिम बैच के राजदूत रुद्रेंद्र टंडन भी शामिल थे.
हालांकि, सरकार भारतीयों और अफगानी सिख और हिंदू समुदाय के नेताओं को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)