Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हर 2 में से 1 भारतीय-अमेरिकी को US में झेलना पड़ता है भेदभाव: सर्वे

हर 2 में से 1 भारतीय-अमेरिकी को US में झेलना पड़ता है भेदभाव: सर्वे

रंग के आधार पर सबसे ज्यादा पक्षपात देखा गया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
रंग के आधार पर सबसे ज्यादा पक्षपात देखा गया
i
रंग के आधार पर सबसे ज्यादा पक्षपात देखा गया
(फाइल फोटो: iStock)

advertisement

अमेरिका में दूसरे सबसे बड़े आप्रवासी समूह भारतीय-अमेरिकी समुदाय को भेदभाव का सामना करना पड़ता है. US में इस समुदाय की तादाद करीब 40 लाख है और ये अकादमिक, वित्तीय और पेशेवर रूप से काफी सफल है. फिर भी एक सर्वे के मुताबिक, हर दो में से एक भारतीय-अमेरिकी को भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है.

9 जून को जारी हुए भारतीय अमेरिकी एटीट्यूड सर्वे 2020 के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान पिछले साल हर दो में से एक भारतीय अमेरिकी को भेदभाव झेलना पड़ा और रंग के आधार पर सबसे ज्यादा पक्षपात देखा गया.

सर्वे में कहा गया कि यूएस में पैदा हुए भारतीय-अमेरिकी लोगों के भेदभाव का ज्यादा शिकार बनने की संभावना रहती है.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'दूसरे समूहों के साथ ज्यादा होता है भेदभाव'

सर्वे जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया और कार्नेगी एंडोमेंट ने पोलिंग ग्रुप YouGov के साथ किया है. इसके मुताबिक, 30 फीसदी लोगों को लगता है कि स्किन कलर की वजह से भेदभाव किया जाता है.

18 फीसदी लोगों का कहना है कि लिंग या धर्म के आधार पर भेदभाव होता है.

कुल मिलाकर 31 फीसदी लोगों को लगता है कि भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ भेदभाव एक बड़ी समस्य है. 53 फीसदी इसे छोटी समस्या मानते हैं और 17 फीसदी इसे समस्या मानते ही नहीं.  

जब तुलना करते हुए सवाल पूछा गया तो 52 फीसदी लोगों ने कहा कि यूएस में बाकी अल्पसंख्यक समूहों को भारतीय-अमेरिकी लोगों से ज्यादा भेदभाव झेलना पड़ता है.

73 फीसदी लोग मानते हैं कि एशियाई-अमेरिकी लोग जो भारतीय मूल के नहीं हैं, उन्हें भारतीय-अमेरिकी लोगों से ज्यादा भेदभाव झेलना पड़ता है. 90 फीसदी लैटिनो अमेरिकन, 89 फीसदी LGBTQ और 86 फीसदी अफ्रीकन-अमेरिकी लोगों को भेदभाव का ज्यादा बड़ा शिकार मानते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT