Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका-ईरान तनाव का असरःईरानी आसमान से नहीं गुजरेंगे भारतीय विमान

अमेरिका-ईरान तनाव का असरःईरानी आसमान से नहीं गुजरेंगे भारतीय विमान

एतिहाद और यूनाइटेड एयरलाइंस ने भी रद्द की ईरानी एयरस्पेस से उड़ानें

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
(फोटोः Reuters)
i
null
(फोटोः Reuters)

advertisement

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर हवाई यात्राओं पर पड़ा है. शनिवार को सभी इंडियन एयरलाइंस कंपनियों ने डायरेक्टरेर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की सलाह पर यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ईरानी एयरस्पेस के प्रभावित हिस्से से बचने का फैसला किया है.

एयरलाइंस कंपनियों का कहना है कि वे फ्लाइट के वैकल्पिक रूट पर विचार करेंगे. बता दें, इससे पहले दुनिया की कई एयरलाइंस कंपनियां ईरानी एयरस्पेस में न जाने का ऐलान कर चुकी हैं.

एतिहाद ने भी ईरानी एयरस्पेस से उड़ानों को किया रद्द

अबू धाबी की प्रमुख एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने भी ईरानी हवाई क्षेत्र के ऊपर से गुजरने वाली उड़ानों को फिलहाल रद्द कर दिया है. एतिहाद एयरलाइन ने भी तनाव कम होने तक कई रूट्स पर वैकल्पिक रूट्स का इस्तेमाल करने की बात कही है.

अमेरिकी फेडरल एविएशन प्रशासन के निर्णय के बाद, ईरान के कंट्रोल वाले एयर स्पेस में अमेरिकी एयरलाइन संचालन को प्रतिबंधित करने के लिए, एतिहाद एयरवेज नेयूएई जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी और अन्य एयरलाइनों के साथ मिलकर सलाह-मशविरा किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूनाइटेड एयरलाइंस ने भी रद्द की उड़ानें

इससे पहले अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने न्यूयॉर्क/नेवार्क से मुंबई की उड़ानें रद्द कर दी थीं. कंपनी ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया है. कंपनी ने कहा कि यह उड़ान ईरान के एयरस्पेस से होकर गुजरती है. लिहाजा, सुरक्षा कारणों से इन उड़ानों को रद्द किया जा रहा है.

कंपनी ने बयान में कहा-

‘‘यूनाइटेड एयरलाइंस ने ईरान में चल रही घटनाओं के मद्देनजर ईरान के हवाईक्षेत्र से गुजरने वाली भारतीय उड़ानों की सुरक्षा समीक्षा की और न्यूयॉर्क/नेवार्क से मुंबई की उड़ान को निलंबित करने का निर्णय लिया.’’

कंपनी ने कहा कि पहले से टिकट ले चुके यात्रियों को यूनाइटेड एयरलाइंस की वैकल्पिक सेवाओं का टिकट दिया जाएगा. एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि यात्रा के रूट में बदलाव के कारण अब इस उड़ान के यात्रियों को ज्यादा समय लगेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT