advertisement
दुनियाभर में क्लाइमेट चेंज के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान रोकने के लिए 16 किशोरों ने सरकारों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज करवाई है. इन 16 किशोरों में से एक उत्तराखण्ड की रिद्धिमा पांडे भी हैं. ये शिकायत 23 सितंबर को यूनाइटेड नेशंस क्लाइमेट एक्शन समिट के दौरान दर्ज कराई गई.
इन 16 बच्चों ने जो पिटीशन दायर की है, उसमें ये लिखा है कि कैसे दुनिया के 5 देशों में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. इन देशों में तुर्की, अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील शामिल हैं, वेबसाइट पर रिद्धिमा के बारे में कुछ जानकारी हैं. इसके मुताबिक:
‘‘कभी कभी बारिश भी होती है और बहुत तेज होती है. इस तेज बारिश से गंगा नदी खतरे के निशान पर पहुंच जाती है जिससे आसपास के इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है. भारी बारिश के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचता है. साल 2013 में ऐसी ही बारिश का सामना रिद्धिमा और उनके परिवार ने भी हरिद्वार में किया था, जिसमें कई मौतें हुई थीं.’’
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की क्लाइमेट एक्शन समिट के दौरान 23 सितंबर को स्वीडन की 16 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने काफी भावुक भाषण दिया था. उन्होंने कहा कि अगर वैश्विक नेताओं ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ उचित कदम नहीं उठाए तो युवा पीढ़ी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
ग्रेटा ने कहा, ''हम एक भारी विनाश की शुरुआत में हैं, आप सब सिर्फ पैसों के बारे में बात कर सकते हैं.''
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''30 साल से ज्यादा समय से विज्ञान स्पष्ट रही है, आपकी हिम्मत कैसे हुई लगातार उसे नजरअंदाज करने की?''
ग्रेटा का दिया भाषण इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
अपने भाषण के तुरंत बाद ग्रेटा ने 15 दूसरे बच्चों के साथ बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कमेटी में युवाओं पर जलवायु संकट के प्रभाव से संबंधित आधिकारिक शिकायत भी दर्ज की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)