किस्मत हो तो ऐसी! दुबई में रातों-रात बन गए करोड़पति

धनीश को ये रकम दुबई ड्यूटी फ्री (DDF) मिलेनियम मिलियनेर और फाइनेंस्ट अचरिस नामक कंपनी देगी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
धनीश को ये रकम दुबई ड्यूटी फ्री (DDF) मिलेनियम मिलियनेर और फाइनेंस्ट अचरिस नामक कंपनी देगी.
i
धनीश को ये रकम दुबई ड्यूटी फ्री (DDF) मिलेनियम मिलियनेर और फाइनेंस्ट अचरिस नामक कंपनी देगी.
(फोटो: खलीज टाइम्स)

advertisement

कड़ी से कड़ी मेहनत के बाद भी रातों-रात करोड़पति बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है. लेकिन किस्मत अगर साथ हो तो क्या कहना? ऐसा ही कुछ दुबई में काम करने वाले भारतीय नागरिक धनीश कोठारंबन के साथ हुआ.

केरल के रहने वाले धनीश कोठारंबन दुबई में मैकेनिक का काम करते हैं. डेढ़ साल पहले काम की तलाश में वो दुबई गए, लेकिन अच्छी नौकरी नहीं मिली. इसके बाद धनीश को मैकेनिक का काम करना पड़ा.

पीटीआई के मुताबिक, धनीश कुछ वक्त पहले छुट्टियों में केरल लौटे थे. इसी दौरान उन्होंने पहली बार एक लॉटरी का टिकट खरीदा. लेकिन उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनकी एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7 करोड़ रुपये की लॉटरी लग जाएगी.

दुबई के खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में धनीश ने बताया

मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक लॉटरी टिकट की वजह से करोड़पति बन जाऊंगा.

उन्होंने भगवान को इस खास तोहफे के लिए धन्यवाद दिया.

धनीश को ये रकम दुबई ड्यूटी फ्री (DDF) मिलेनियम मिलियनेर और फाइनेंस्ट अचरिस नामक कंपनी देगी. इससे पहले इसी साल जनवरी में एक और भारतीय ने भी दुबई में 12 मिलियन दिरहाम की बड़ी इनामी राशि जीती थी.

धनीश के अलावा दूसरे करोड़पति बने याजन कारयूति. उन्होंने बताया कि वो पिछले 6 सालों में करीब 70 टिकट खरीद चुके थे. और ये पहली बार है जब उनकी लॉटरी निकली है. उन्होंने कहा, “ये मेरी जिंदगी का दूसरा सबसे खुशनुमा पल है. पहला पल था जब मैंने अपनी खूबसूरत पत्नी से शादी की थी.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT