advertisement
हिंद महासागर (Indian Ocean) में इजरायल (Israel) से जुड़े एक व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. AFP की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि ये जानकारी दो समुद्री एजेंसियों ने दी है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश सेना की यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (UKMTO) और समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि व्यापारिक जहाज पर भारत के वेरवल के पास ड्रोन द्वारा हमला किया गया.
UKMTO के मुताबिक यह घटना भारत के वेरावल से 200 किमी (120 मील) दक्षिण पश्चिम में हुई है. मानव रहित हवाई वाहन के हमले से जहाज में आग लग गई. UKMTO ने शनिवार को कहा कि उसे "एक जहाज पर अनक्रूड एरियल सिस्टम (UAS) द्वारा हमले की रिपोर्ट मिली. इस दौरान विस्फोट हुआ और आग लग गई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि लाइबेरिया-ध्वजांकित रसायन/उत्पाद टैंकर, इजरायल से जुड़ा हुआ था. कुछ नुकसान की भी खबर मिली थी और कुछ पानी जहाज पर ले जाया गया था. उसने आखिरी बार सऊदी अरब को फोन किया था.
इजराइल-हमास युद्ध के बाद ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों (Houthis) द्वारा लाल सागर में ड्रोन और मिसाइल हमले भी बढ़ गए हैं. संगठन ने कहा है कि वे हमास का समर्थन करते हैं, जिसके कारण वे इजरायल से जुड़े कॉमर्शियल शिपिंग को निशाना बनाना जारी रखेंगे.
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक इसने जहाजों को रास्ता बदलने और अफ्रीका के दक्षिणी सिरे के आसपास लंबा रास्ता अपनाने के लिए मजबूर कर दिया है.
ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (Iranian Revolutionary Guards) के एक कमांडर ने कहा कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी गाजा में "अपराध" करना जारी रखते हैं, तो भूमध्य सागर को बंद किया जा सकता है.
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रजा नकदी ने कहा कि वे जल्द ही भूमध्य सागर, (जलडमरूमध्य) जिब्राल्टर और अन्य जलमार्गों के बंद होने का इंतजार करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)