Masterchef AU 13: भारतीय मूल के जस्टिन नारायण ने जीता खिताब

MasterChef Australia का खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के दूसरे शख्स बने Justin Narayan.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय मूल के जस्टिन नारायण ने जीता MasterChef Australia का खिताब</p></div>
i

भारतीय मूल के जस्टिन नारायण ने जीता MasterChef Australia का खिताब

(फोटो: इंस्टाग्राम/जस्टिन नारायण)

advertisement

भारतीय मूल के जस्टिन नारायण (Justin Narayan) मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया (MasterChef Australia) के 13वें सीजन के विजेता बन गए हैं. नारायण ने ग्रैंड फिनाले में बांग्लादेशी मूल की किश्वर चौधरी और न्यू साउथ वेल्स के पीट कैंपबेल को हराकर खिताब अपने नाम किया.

फिनाले एपिसोड में जस्टिन नारायण ने पैशनफ्रूट ग्लेज्ड डक ब्रेस्ट और करी के साथ पोच्ड फिश बनाई थी.

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से आने वाले 27 साल के जस्टिन नारायण मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के दूसरे शख्स बन गए हैं. इससे पहले, मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया 2018 का खिताब साशी चेलियाह ने जीता था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक वीडियो में नारायण ने बताया था कि उनकी जड़ें फिजी और भारत से जुड़ी हैं और इसका उनके कुकिंग स्टाइल पर काफी असर पड़ा है. मास्टरशेफ सीजन में अपनी कुकिंग से जस्टिन ने जजों को खूब इंप्रेस किया. चिकन, करी बनाने का स्टाइल जजों को खूब पसंद आया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT