Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका: पार्किंग में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, भारतीय मूल के शख्स पर आरोप

अमेरिका: पार्किंग में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, भारतीय मूल के शख्स पर आरोप

America Crime: हलफनामे में कहा गया कि पार्किंग में 2 लोगों के फुटपाथ पर गिरने के बाद भी सिंह ने गोलीबारी जारी रखी.

IANS
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिका: पार्किंग में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, भारतीय मूल के शख्स पर आरोप</p></div>
i

अमेरिका: पार्किंग में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, भारतीय मूल के शख्स पर आरोप

(फोटो-IANS)

advertisement

भारतीय मूल के 21 वर्षीय एक व्यक्ति पर दोहरे हत्याकांड के संभावित मामले में अमेरिकी राज्य ओरेगन में एक मॉल की पार्किंग में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

पोर्टलैंड पुलिस ब्यूरो ने कहा कि 21 वर्षीय जोबनप्रीत सिंह को गुरुवार (4 मई) को फर्स्ट डिग्री में हत्या के दो मामलों में मुल्तानोमाह काउंटी डिटेंशन सेंटर में बुक किया गया था.

सेंट्रल प्रीसिंक्ट के अधिकारियों ने बुधवार को दोपहर 2.45 बजे (स्थानीय समय) शूटिंग की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी. दक्षिण पूर्व बारबुर बुलेवार्ड के 9100 ब्लॉक में और पहुंचने के बाद पार्किंग में दो लोगों को मृत पाया.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पोर्टलैंड पुलिस ने अभी तक मारे गए दो लोगों की सार्वजनिक रूप से पहचान नहीं की है.

ऑरेगॉन लाइव के अनुसार, गुरुवार को अदालत में पेशी के लिए पेश होने पर सिंह ने फर्स्ट-डिग्री मर्डर के दो मामलों और हथियार के गैरकानूनी इस्तेमाल के चार मामलों में खुद को निर्दोष बताया.

वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा समीक्षा किए गए वीडियो सर्विलांस फुटेज के अनुसार, सिंह और दो दोस्त बेंटोज टेरीयाकी रेस्तरां के बाहर एक टेबल पर बैठे थे. वह उठे और एक ऐसे व्यक्ति की ओर बढ़े, जिसने अभी-अभी अपनी कार खड़ी की थी.

हलफनामे में मुल्तानोमाह काउंटी के उप जिला अटार्नी मार्गरेट बर्गेस ने लिखा है कि एक अन्य व्यक्ति उस कार के पास पहुंचा और फिर अपने हाथ में एक फोन लेकर सिंह की ओर तेजी से चला गया.

बर्गेस ने लिखा, इसके बाद सिंह ने अपनी जेब से एक पिस्तौल निकाली, उसे अपने सामने खड़े दो आदमियों की ओर बढ़ाया और कई राउंड गोली मारी.

हलफनामे के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्किंग में दो लोगों के फुटपाथ पर गिरने के बाद भी सिंह ने गोलीबारी जारी रखी.

ओरेगन लाइव ने बताया कि जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, सिंह ने शूटिंग की रिपोर्ट करने के लिए 911 पर कॉल किया, घटनास्थल पर रहा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

हलफनामे में इस बात का जिक्र नहीं था कि गोली किस वजह से चली, लेकिन चश्मदीदों के अनुसार उन्होंने छह और 10 गोलियों की आवाज सुनने से पहले किसी तरह की चीख-पुकार या बहस सुनी.

हिरासत में बिना जमानत के रखे गए सिंह को 12 मई को अदालत में वापस आना है. पोर्टलैंड पुलिस ब्यूरो होमिसाइड यूनिट घटना की जांच कर रही है और गवाहों को सामने आने के लिए कहा है.

एक प्रत्यक्षदर्शी काइया र्मुेल ने ओरेगन लाइव को बताया कि जिन दो लोगों को गोली मारी गई थी, वे सशस्त्र नहीं लग रहे थे. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती कि पुरुष किस बारे में बहस कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT