Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खाने-पीने के शौकीनों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं,देखिए लिस्‍ट 

खाने-पीने के शौकीनों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं,देखिए लिस्‍ट 

2018 में कौन से हैं एशिया के बेहतरीन रेस्त्रां? पूरी लिस्ट पर डालिए नजर

स्तुति मिश्रा
दुनिया
Updated:
एशिया के  50 सबसे बेहतरीन रेस्त्रां की लिस्ट जारी 
i
एशिया के 50 सबसे बेहतरीन रेस्त्रां की लिस्ट जारी 
null

advertisement

लजीज खाना किसे पसंद नहीं होता? आपको बेहतरीन वेरायटी और जायके वाले रेस्तरां ढूंढने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए दुनियाभर में तरह-तरह की रेटिंग वाली लिस्ट जारी की जाती है. एक लिस्ट है एशिया के सबसे बेहतर रेस्तरां की, जिसमें टॉप पर है एक इंडियन रेस्तरां.

आप भी इस लिस्ट पर डालिए एक नजर.

1) गगन, बैंकॉक

Gaggan

बैंकॉक में बसा गगन नाम का ये रेस्तरां अपने 25 कोर्स मील और भारतीय खाने को एक नए तरीके से पेश करने के लिए जाना जाता है. इसे खड़ा किया है भारतीय मूल के शेफ गगन आनंद ने. ये पिछले दिनों अपने खास इमोजी स्टाइल मेन्‍यू के लिए भी सुर्खियां बंटोर चुका है.

अगर आप यहां खाना चाहते हैं, तो जल्द ही बैंकॉक के लिए अपना टिकट बुक कर लीजिए, क्‍योंकि रेस्त्रां मालिक का इरादा है कि वो 2020 से पहले इसे बंद कर देंगे. आपको बता दें कि ये पिछले चार सालों से लगातार लिस्ट के टॉप पर बना हुआ है.

2) डेन, टोक्यो

टोक्‍यो का डेन ऑथेंटिक जापानी खाने के लिए लोकप्रियDen

दूसरे नंबर पर है टोक्‍यो का डेन. इस रेस्तरां की खासियत है इसका ऑथेंटिक जापानी खाना. शेफ के खुद के शब्दों में कहें, तो जापानी होम कुकिंग. ये जापान और बाहर से आने वाले लोगों के बीच लगातार टॉप पर बना हुआ है.

इस रेस्तरां की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में रेस्तरां मालिक को इसकी लोकेशन बीच सीजन ही बदलनी पड़ी थी, क्योंकि यहां आने वाली भीड़ के लिये जगह की कमी होने लगी थी. तो अगर आप सबसे बेहतरीन जापानी व्‍यंजन खाना चाहते हैं, तो इस रोस्टोरेंट से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता.

3) फ्लोरिलीज, टोक्यो

जापान का फ्रेंच रेस्तरां फ्लोरिलीजaoyama-florilege.jp

तीसरे नंबर पर डेन को कड़ी टक्कर देता हुआ है टोक्‍यो का ही एक और रेस्तरां है फ्लोरिलीज. यहां आपको फ्रेंच खाना मिलेगा, लेकिन जापानी स्टाइल में. ये अपने इनोवेटिव मल्टीकोर्स मील के लिए जाना जाता है. इसमें सबसे लोकप्रिय है, इसका 13 डिशेज वाला डिनर, जिसे अपनी खास प्रेजेंटेशन के लिए दुनियाभर में तारीफ मिली है.

इस रेस्तरां की एक और बड़ी खासियत है, वो ये कि इसका इंटीरियर. यहां आपको जगह की कमी बिल्कुल नहीं महसूस होगी. तो अगर आपको बेस्ट खाना चाहिए, लेकिन भीड़ से अलग, तो यहां जरूर जाइएगा.

4) सुहरिंग, बैंकॉक

suhring
लिस्ट में जगह बनाने वाला बैंकॉक का एक और रेस्तरां सुहरिंग www.theworlds50best.com

चौथे नंबर पर है बैंकॉक के बीचों-बीच बसा रेस्तरां सुहरिंग. ये यूरोपियन खाने के लिए थाइलैंड के लोगों की पहली पसंद है. इसे दो जर्मन भाइयों ने शुरू किया था, इसलिए खास तौर पर जर्मन क्विजीन यहां की सबसे बड़ी खासियतों में से एक मानी जाती है.

इस रेस्तरां ने खुलने के एक साल के अंदर बैंकॉक के बेहतरीन रेस्तरां में से एक होने का रुतबा हासिल कर लिया था.

5) ओडेट, सिंगापुर

Odette
खाने और इंटीरियर, दोनों के लिए जाना जाता है ओडेटOdette

पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है ओडेट. ये सिंगापुर का सबसे बेहतरीन फाइन डाइन रेस्तरां माना जाता है. अगर आप खाने और आर्ट दोनों के शौकीन हैं, तो फ्रेंच थीम का ये रेस्टोरेंट आपकी आंखों को भी भाएगा और पेट को भी.

वो इंडियन रेस्तरां, जिन्‍होंने इस लिस्ट में जगह बनाई

19) इंडियन एक्सेन्ट, दिल्ली

Indian Accent
Indian Accent

अगर आप भारत में ही वर्ल्ड क्लास व्‍यंजन खाना चाहते हैं, तो इस लिस्ट में दो भारतीय रेस्तरां ने भी जगह बनाई है. दिल्ली का इंडियन एक्सेन्ट पिछली बार से 11 पायदान ऊपर चढ़ कर 19वें नंबर पर पहुंचा है. ये भारत का अकेला ऐसा रेस्तरां है, जो पिछले तीन सालों से लगातार इस लिस्ट में जगह बना रहा है.

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बसा ये रेस्तरां 'ऑथेंटिक' भारतीय व्‍यंजन के लिए जाना जाता है. ये हाल ही में न्यूयॉर्क और लंदन में भी अपनी ब्रांच खोल चुका है. यहां का ग्लास इटीरियर और व्यू आपको किसी भी वर्ल्ड क्लास रेस्टोरेंट से कम नहीं लगेगा. इस लिस्ट से पहले ट्रिप एडवाइजर की लिस्ट में इसे भारत का नंबर 1 और एशिया का नंबर 2 रेस्तरां चुना जा चुका है.

49) वासाबी, मुंबई

wasabi
मुंबई में भी ले सकते हैं बेस्ट जापानी खाने का मजाWasabi 

मुंबई के ताजमहल होटल में बसे वासाबी ने भी इस लिस्ट में 49 नंबर पर जगह बनाई है. वासाबी दुनिया की सबसे बड़ी जापानी रेस्तरां चेन है. मुंबई में 13 साल पहले खुलने वाला ये पहला जापानी रेस्तरां था. तब से ये सीफूड और खास तौर पर जापानी क्विजीन के लिए सबसे बेहतरीन जगह माना जाता है. ट्रेडिशनल जापानी खाने, जैसे साश्मी और सुशी के लिए इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Mar 2018,09:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT