Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टॉप-20 में आने के बाद मिस वर्ल्ड के खिताब से चूक गईं प्रियदर्शिनी

टॉप-20 में आने के बाद मिस वर्ल्ड के खिताब से चूक गईं प्रियदर्शिनी

पांच भारतीय अब तक मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं. आखरी बार प्रियंका चोपड़ा के नाम हुआ था यह खिताब

स्मृति चंदेल
दुनिया
Updated:


मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में प्रतियोगी प्रियदर्शिनी चटर्जी (फोटो:Twitter)
i
मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में प्रतियोगी प्रियदर्शिनी चटर्जी (फोटो:Twitter)
null

advertisement

इस साल 2016 के मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन से भारत की प्रतियोगी प्रियदर्शिनी चटर्जी बाहर हो गई हैं. प्रियदर्शिनी को टॉप-20 में अपनी जगह बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा. साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा के बाद प्रियदर्शिनी की जीत पर भारत की नजरें टिकी थीं.

रविवार को अमेरिका के मैरीलैंड, एमजीएम नेशनल हार्बर में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया था. ये दूसरी बार है कि आमेरिका ने इस कॉम्पिटिशन को होस्ट किया था.

प्रियदर्शिनी को काफी पीछे छोड़ते हुए प्यूर्टो रिको की स्टेफनी डेल वेले ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है.

प्रियदर्शिनी चटर्जी मूल रूप से गुवाहाटी की रहने वाली हैं और दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बीए कर रही हैं. 'फेमिना मिस इंडिया' दिल्ली का खिताब जीतकर प्रियदर्शिनी ने सीधे मिस इंडिया की टॉप 21 फाइनलिस्ट्स में जगह बनाई थी.

196 देशों में से आज तक सिर्फ 16 देशों ने ही मिस वर्ल्ड कम्पटीशन जीता है जबकि भारत यह खिताब 5 बार जीत चुका है. इनमें रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या रॉय (1994) डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999) और प्रियंका चोपड़ा (2000) हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Dec 2016,11:30 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT