Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडोनेशिया के विमान के क्रैश होने की आशंका, संदिग्ध मलबा मिला

इंडोनेशिया के विमान के क्रैश होने की आशंका, संदिग्ध मलबा मिला

इंडोनेशिया की एयरलाइन श्रीविजया एयर के एक विमान का संपर्क टूट गया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
(प्रतीकात्मक फोटो) 
i
null
(प्रतीकात्मक फोटो) 

advertisement

इंडोनेशिया की एयरलाइन श्रीविजया एयर के एक विमान का संपर्क टूट गया था. इस विमान में 60 लोग सवार हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान का संपर्क टूट गया था. अब खबर आ रही है कि रेस्क्यू टीम को जकार्ता से कुछ दूर संदिग्ध मलबा मिला है. ऐसी आशंका है कि विमान क्रैश हो गया है.

ट्रैकिंग सर्विस फ्लाइटरडार24 ने अपने ट्विटर पर बताया कि फ्लाइट SJ182 ने 'एक मिनट से भी कम समय में 10,000 फीट ऊंचाई खो दी.'

फ्लाइटरडार24 ने बताया कि जकार्ता से उड़ान भरने के 4 मिनट बाद विमान ने ऊंचाई खो दी. 

ट्रैकिंग डेटा में मौजूद रजिस्ट्रेशन डिटेल के मुताबिक, विमान 27 साल पुराना बोइंग 737-500 है.

एयरलाइन श्रीविजया एयर ने अपने बयान में बताया कि 'विमान जकार्ता से पोंटिअनक की अनुमानित 90 मिनट की उड़ान पर था.' कंपनी ने बताया है कि विमान में 56 यात्री और 6 क्रू मेंबर मौजूद हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार ने क्या कहा?

इंडोनेशिया के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की प्रवक्ता अदिता इरावती ने कहा, "बोइंग 737-500 ने जकार्ता से करीब 1:56 p.m. पर उड़ान भरी और कंट्रोल टॉवर से 2:40 p.m. पर उसका संपर्क टूट गया."

इरावती ने कहा कि गायब विमान की जांच जारी है और नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमेटी इस काम में लगी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jan 2021,05:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT