advertisement
इंडोनेशिया में शनिवार को ज्वालामुखी फटने के बाद आई भयंकर सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है. हजारों सैन्यकर्मी और बचाव कार्यकर्ता मलबे में तब्दील समुद्र तटों पर पीड़ितों की तलाश में जुटे हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने बताया, ‘‘आपदा में मरने वाले की संख्या 429 तक पहुंच गई है, 128 लोग लापता हैं और 1,459 लोग घायल हुए हैं.'' लापता लोगों की भारी तादाद को देखते हुये मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक सुनामी से मरने वाले की संख्या 429 तक पहुंच गई है. 1,459 लोग घायल हुए हैं, जबकि 128 लोग लापता हैं. लापता लोगों की भारी तादाद को देखते हुये मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है.
इंडोनेशिया में आई सुनामी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इंडोनेशिया डिजास्टर एजेंसी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 222 तक पहुंच चुकी है. 843 लोग घायल हैं और 28 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
इंडोनेशिया का पॉप्युलर पॉप बैंड 'सेवंटीन' लाइव परफॉर्मेंस दे रहा था. तभी सुनामी की तेज लहरें वहां मौजूद बैंड और लोगों को अपने साथ बहा ले गई. सुत्रों के मुताबिक इस हादसे में पॉप बैंड के दो सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि 4 अभी भी मिसिंग हैं.
नेशनल डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे आई. सुनामी से प्रभावित इलाकों में पैंनदेंगलैंग, सेरांग, और दक्षिण लाम्पुंग के इलाके शामिल हैं. सुत्रों के मुताबिक सुनामी में दर्जनों इमारतें और वाहन वह गए हैं. जबकि समुद्र में मौजूद कई नावें लापता हैं. राहत और बचाव एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं.
अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. साथ ही कई लोगों के सुनामी में गायब होने की भी रिपोर्ट है.
ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी:
दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप और सुनामी की चपेट में आता है इंडोनेशिया
'रिंग ऑफ फायर' में स्थित होने के कारण इंडोनेशिया में दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप और सुनामी आते हैं. बता दें कि इंडोनेशिया में इसी साल सितंबर के आखिर में भी भूकंप और सुनामी से भारी तबाही हुई थी. इस त्रासदी में 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वहीं साल 2004 में भी 9.1 की तीव्रता वाले भूकंप से असर से सुनामी आया था जिसमें 2 लाख 30 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)