Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडोनेशिया सुनामी:मरने वालों की संख्या 429 हुई,1400 से ज्यादा घायल

इंडोनेशिया सुनामी:मरने वालों की संख्या 429 हुई,1400 से ज्यादा घायल

इंडोनेशिया में 2004 में आई सुनामी से मारे गए थे, 2 लाख 30,000 से ज्यादा लोग. इस साल सितंबर में भी हुई थी भारी तबाही

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
(फोटो: Reuters)
i
null
(फोटो: Reuters)

advertisement

इंडोनेशिया में सुनामी से बड़ी तबाही

इंडोनेशिया में शनिवार को ज्वालामुखी फटने के बाद आई भयंकर सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है. हजारों सैन्यकर्मी और बचाव कार्यकर्ता मलबे में तब्दील समुद्र तटों पर पीड़ितों की तलाश में जुटे हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने बताया, ‘‘आपदा में मरने वाले की संख्या 429 तक पहुंच गई है, 128 लोग लापता हैं और 1,459 लोग घायल हुए हैं.'' लापता लोगों की भारी तादाद को देखते हुये मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है.

  • अब तक 429 लोगों की मौत
  • लगभग 1459 लोग घायल बताए गए हैं.
  • जिस ज्वालामुखी को इस सुनामी का कारण बताया जा रहा है वो जुलाई से लावा उगल रहा था, और इसके फटने की आशंका जताई जा रही थी.

मृतकों की तादाद 429 हुई

ताजा आंकड़ों के मुताबिक सुनामी से मरने वाले की संख्या 429 तक पहुंच गई है. 1,459 लोग घायल हुए हैं, जबकि 128 लोग लापता हैं. लापता लोगों की भारी तादाद को देखते हुये मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है.

मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 281 हुआ

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मरने वालों की संख्या 222 हुई

इंडोनेशिया में आई सुनामी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इंडोनेशिया डिजास्टर एजेंसी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 222 तक पहुंच चुकी है. 843 लोग घायल हैं और 28 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

लहरों के साथ बह गया लाइव परफॉर्मेंस दे रहा पॉप बैंड

इंडोनेशिया का पॉप्युलर पॉप बैंड 'सेवंटीन' लाइव परफॉर्मेंस दे रहा था. तभी सुनामी की तेज लहरें वहां मौजूद बैंड और लोगों को अपने साथ बहा ले गई. सुत्रों के मुताबिक इस हादसे में पॉप बैंड के दो सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि 4 अभी भी मिसिंग हैं.

नेशनल डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे आई. सुनामी से प्रभावित इलाकों में पैंनदेंगलैंग, सेरांग, और दक्षिण लाम्पुंग के इलाके शामिल हैं. सुत्रों के मुताबिक सुनामी में दर्जनों इमारतें और वाहन वह गए हैं. जबकि समुद्र में मौजूद कई नावें लापता हैं. राहत और बचाव एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं.

अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. साथ ही कई लोगों के सुनामी में गायब होने की भी रिपोर्ट है.

ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी:

दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप और सुनामी की चपेट में आता है इंडोनेशिया

'रिंग ऑफ फायर' में स्थित होने के कारण इंडोनेशिया में दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप और सुनामी आते हैं. बता दें कि इंडोनेशिया में इसी साल सितंबर के आखिर में भी भूकंप और सुनामी से भारी तबाही हुई थी. इस त्रासदी में 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वहीं साल 2004 में भी 9.1 की तीव्रता वाले भूकंप से असर से सुनामी आया था जिसमें 2 लाख 30 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Dec 2018,10:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT