Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एंजेलिना जोली जैसी दिखने वाली इंस्टाग्राम स्टार ईरान में गिरप्तार

एंजेलिना जोली जैसी दिखने वाली इंस्टाग्राम स्टार ईरान में गिरप्तार

कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे को बदल कर एंजेलिना जोली के डरावने चेहरे का रूप दिया था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे को बदल कर एंजेलिना जोली के डरावने चेहरे का रूप दिया था
i
कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे को बदल कर एंजेलिना जोली के डरावने चेहरे का रूप दिया था
(फोटो: इंस्टाग्राम/sahartabar_officialx)

advertisement

हॉलीवुड एक्टर एंजेलिना जोली की तरह दिखने वाली ईरान की इंस्टाग्राम स्टार को ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. सहर तबार हेवी मेकअप में अपनी डरावनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं. वो सबसे पहले लाइमलाइट में तब आई थीं, जब एंजेलीना जोली जैसी उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं. खबरें आई थीं कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे में इतने बदलाव किए हैं.

न्यूज एजेंसी तस्नीम का हवाला देते हुए द नेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सहर तबार को 'कल्चरल क्राइम, सोशल और मोरल करप्शन' जैसे आरोपों के आधार पर हिरासत में लिया गया है.

सहर ने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे को बदल कर एंजेलिना जोली के डरावने चेहरे का रूप दिया था.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘सहर पर ईशनिंदा सहित, हिंसा भड़काने, अनुचित तरीके से आय कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने जैसे आरोप लगाए गए हैं.’

इंस्टाग्राम ही एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे ईरान में अनुमति मिली है. वहीं फेसबुक और ट्विटर जैसे कई फेमल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पर ईरान में बैन लगा है.

ईरान में कॉस्मेटिक सर्जरी काफी पॉपुलर है. यहां हर साल हजारों-लाखों ऑपरेशन होते हैं.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Oct 2019,07:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT