Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Iran: फिल्म इंडस्ट्री पर क्यों नकेल कस रही सरकार? हफ्ते में 3 डायरेक्टर गिरफ्तार

Iran: फिल्म इंडस्ट्री पर क्यों नकेल कस रही सरकार? हफ्ते में 3 डायरेक्टर गिरफ्तार

Iran Government Action on Film Industry: रसूलोफ को सोशल मीडिया पर एक बयान पोस्ट करने के आरोप में अरेस्ट किया गया.

मोहम्मद साकिब मज़ीद
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Iran: फिल्म इंडस्ट्री पर क्यों नकेल कस रही सरकार? हफ्ते में 3 डायरेक्टर गिरफ्तार</p></div>
i

Iran: फिल्म इंडस्ट्री पर क्यों नकेल कस रही सरकार? हफ्ते में 3 डायरेक्टर गिरफ्तार

(फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट)

advertisement

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान (Iran) की सरकार ने अपने विरोधियों पर कार्रवाई करते हुए तीन फिल्म डायरेक्टर्स जफर पानाही (Jafar Panahi), मोहम्मद रसूलोफ (Mohammad Rasoulof) और मुस्तफा अलेहमद (Mostafa Aleahmad) को गिरफ्तार करवा लिया है. बर्लिनाले पुरस्कार से सम्मानित रसूलोफ को सहयोगी अलेहमद के साथ सोशल मीडिया पर एक बयान पोस्ट करने के आरोप में अरेस्ट किया गया, जिसमें ईरानी सुरक्षा बलों के सदस्यों से Abadan शहर में बिल्डिंग ढहाए जाने के विरोध में अपने हथियार डालने का आग्रह किया गया था, जिसमें 40 से अधिक लोग मारे गए थे.

AP की रिपोर्ट के मुताबिक पनाही सोमवार की शाम को रसूलोफ के केस के सिलसिले में तेहरान में अभियोजक के ऑफिस गए थे. इस दौरान उनको सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए तीनों फिल्म डायरेक्ट्र कौन हैं?

ईरानी न्यू वेव सिनेमा के दूसरे भाग के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक, जफर पानाही को सामाज से जुड़े मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है, जो अक्सर ईरानी धर्मतंत्र की आलोचना करते हैं.

हालांकि पानाही ने ईरानी सेंसरशिप की सीमाओं में रहते हुए ही फिल्में बनाने लगे लेकिन बाद में उन्होंने स्टाइल से अगल होकर The Circle (2000) और Offside (2006) जैसी फिल्में बनाईं.

पानाही ने The Circle के लिए Venice Golden Lion जीता, जो फिल्म ईरान के पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं के जीवन को दर्शाती है.

फिल्म Offside, ईरान और बहरीन के बीच फीफा क्वालीफायर मैच देखने के लिए आजादी स्टेडियम में घुसने के लिए लड़कों के ड्रेस में युवा ईरानी लड़कियों के एक ग्रुप की कहानी को दर्शाती है.

पानाही ने एक इंटरव्यू में कहा कि

फिल्म को एक्चुअल गेम के वक्त आंशिक रूप से शूट किया गया था. 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद, ईरान में महिलाओं के फुटबॉल मैचों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

2011 में पानाही और रसूलोफ दोनों को बिना परमिट के फिल्म चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दोनों को छह साल के जेल की सजा सुनाई गई थी और 20 साल के लिए फिल्म बनाने पर बैन लगा दिया गया था, इसमें सरकार के खिलाफ प्रचार करना भी शामिल था.

पानाही की फिल्मों की विदेशों में काफी तारीफ हुई. अपने फिल्मोग्राफी से उन्होंने कई फेस्टिवल अवार्ड्स को अपने नाम किया है, जिसमें 2015 बर्लिन गोल्डन बियर फॉर टैक्सी (Berlin Golden Bear for Taxi) शामिल है.

स्वतंत्र फिल्म डायरेक्टर मोहम्मद रसूलोफ को उनकी बेहतरीन फिल्मों और ऑफ-स्क्रीन उनकी सक्रियता दोनों के लिए जाना जाता है. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रसूलोफ की फिल्म There Is No Evil (2020) ने बेस्ट पिक्चर के लिए गोल्डन बियर प्राइज जीता. फिल्म कैपिटल पनिशमेंट के बारे में है और ईरानी सरकार की सेंसरशिप को नजरअंदाज करते हुए सीक्रेट रूप से फिल्माई गई थी.

ईरानी सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए तीसरे फिल्म डायरेक्टर मुस्तफा अलेहमद, मोहम्मद रसूलोफ के सहयोगी हैं.

अलेहमद ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान शेयर किया. उन्होंने जेल से बाहर आए हुए एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित फिल्म Poosteh (2009) का डायरेक्शन किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म डायरेक्टर्स को गिरफ्तार करने के पीछे की वजह क्या है?

मोहम्मद रसूलोफ और मुस्तफा अलेहमद को 8 जुलाई को अबादान शहर में इमारत ढहने के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर की गई क्रूर कार्रवाई के खिलाफ एक बयान पोस्ट करने के बाद हिरासत में लिया गया था.

रसूलोफ और अलेहमद 70 फिल्मी हस्तियों के एक ग्रुप में शामिल थे और ग्रुप ने एक अपील पर साइन किया था, जिसमें देश के सुरक्षा बलों से सड़क पर विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने हथियार डालने की गुजारिश की गई थी. जफर पानाही साइन करने वालों में से एक थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपील भी पोस्ट की थी.

उन्हें पहले गिरफ्तार नहीं किया गया था. पानाही को तब हिरासत में लिया गया, जब वो मोहम्मद रसूलोफ के केस की जांच के लिए तेहरान में अभियोजक के कार्यालय गए थे.

AP की रिपोर्ट के मुताबिक नाम ना छापने की शर्त पर जफर पानाही के एक सहयोगी ने बताया कि उनको मौजूदा वक्त में ईरान के कुख्यात एविन (Evin) जेल भेजा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कई सालों पुरानी जेल की सजा काटने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

मई में भी हुई थी कार्रवाई

Arab Weekly की रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी फिल्म इंडस्ट्री पर मई में ही कार्रवाई शुरू हुई, जब अधिकारियों ने कई फिल्म निर्माताओं और इंडस्ट्री के अन्य पेशेवरों के ऑफिसों और घरों पर छापा मारा और उनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया.

रसूलोफ ने मई में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान शेयर किया था, जिसमें कार्रवाई की निंदा की गई थी और इसे अवैध कहा गया था.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) की सरकार को भी खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.

2015 के परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने और प्रतिबंधों को हटाने के लिए इन-डायरेक्ट यूएस-ईरान वार्ता भी ठप हो गई है और देश एक गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

सरकार द्वारा की गई गिरफ्तारियों के बाद आने वाली प्रतिक्रियाएं 

ईरानी सरकार द्वारा फिल्म डायरेक्टर्स को गिरफ्तार किए जाने के बाद Cannes ने एक बयान में गिरफ्तारी की निंदा की है.

The Festival de Cannes इन गिरफ्तारियों के साथ-साथ ईरान में कलाकारों के खिलाफ चल रही दमन के लहर की कड़ी निंदा करता है. इस फेस्टिवल में मोहम्मद रसूलोफ, मुस्तफा अलेहमद और जफर पानाही की तत्काल रिहाई की मांग की गई है.

इससे पहले बर्लिनाले (Berlinale) ने भी रसूलोफ की गिरफ्तारी की निंदा की थी. Berlin International Film Festival के डायरेक्टर मैरिएट रिसेनबीक (Mariette Rissenbeek) और कार्लो चट्रियन (Carlo Chatrian) ने कहा

हम मोहम्मद रसूलोफ और मुस्तफा अलेहमद की गिरफ्तारी से काफी चिंतित हैं. सरकार का यह फैसला चौंकाने वाला है कि हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रयासों के कारण कलाकारों को हिरासत में लिया जाता है. हम ईरानी अधिकारियों से दोनों डायरेक्टर्स को रिहा करने की मांग करते हैं.

(इनपुट्स- AP, Indian Express, The Arab Weekly)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jul 2022,03:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT