advertisement
बगदाद में 3 जनवरी को अमेरिकी ड्रोन स्ट्राइक में ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इसके तुरंत बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था. अब ईरान ने सुलेमानी की मौत के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम का अरेस्ट वारंट निकाल दिया है. ट्रंप के साथ ही इस वारंट में कई और लोगों के नाम भी हैं और ईरान ने इंटरपोल से अमेरिकी राष्ट्रपति को हिरासत में लेने के लिए मदद भी मांगी है.
ईरान की न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक, तेहरान के प्रॉसिक्यूटर अली अलकासीमहर ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप और 30 से ज्यादा और लोगों पर 'हत्या और आतंकवाद' का आरोप है. अलकासीमहर ने कहा कि ईरान ट्रंप के पीछे उनके राष्ट्रपति पद के हटने के बाद भी लगा रहेगा.
ईरान ने फ्रांस के लियोन में स्थित इंटरपोल से डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 'रेड नोटिस' जारी करने का निवेदन किया है. ये नोटिस इंटरपोल की तरफ से सबसे उच्च-स्तर का गिरफ्तारी निर्देश होता है. स्थानीय अधिकारी निवेदन करने वाले देश की ओर से गिरफ्तारी करते हैं. हालांकि नोटिस किसी देश को गिरफ्तार करने या प्रत्यर्पण करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं, लेकिन जिसके खिलाफ नोटिस जारी होता है उसकी यात्रा पर पाबंदियां लग जाती हैं.
कासिम सुलेमानी ईरान-इराक युद्ध के हीरो थे. साधारण बैकग्राउंड के बावजूद सुलेमानी ने ईरान की मिलिट्री लीडरशिप में बहुत तेजी से सीढ़ियां चढ़ी थीं. सुलेमानी को ईरान के सुप्रीम लीडर आयोतल्लाह अली खामनेई का करीबी माना जाता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)