Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईरान ने सऊदी ऑयल प्लांट पर हमले के अमेरिकी आरोपों को नकारा

ईरान ने सऊदी ऑयल प्लांट पर हमले के अमेरिकी आरोपों को नकारा

दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है अरामको

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी मानी जाती है सऊदी अरामको
i
दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी मानी जाती है सऊदी अरामको
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

सऊदी अरब में दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको की तेल रिफाइनरी में शनिवार को ड्रोन हमला हुआ. इस घटना में अरामको की दो रिफाइनरियों में आग लग गई. इसके लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया. अब ईरान ने अमेरिकी आरोपों को रविवार को “निराधार” बताते हुए खारिज कर दिया. साथ ही ईरान ने कहा कि अमेरिका इस्लामी गणराज्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई बहाना ढूंढ रहा था.

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसावी के हवाले से एक बयान में कहा-

ऐसे निराधार और बिना सोचे-समझे लगाए गए आरोप और बयान निरर्थक और समझ से परे हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इन हमलों के बाद ईरान को लताड़ लगाई थी. यमन के ईरान समर्थित शिया हूती विद्रोहियों ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली लेकिन पोम्पिओ ने कहा, “इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि ये हमले यमन से हुए.”

ईरान और अमेरिका के बीच पिछले साल मई से तब से तनाव बढ़ा हुआ है जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 में हुई एक डील से अमेरिका को बाहर कर दिया था. इस डील के तहत ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने के बदले में उस पर लगे प्रतिबंधों में कुछ ढील देने का वादा किया गया था.

दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है अरामको

अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी मानी जाती है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भी कंपनी है. अरामको का दावा है कि बुकयाक ऑयल फील्ड में दुनिया का सबसे बड़ा क्रूड ऑयल स्टेबलाइजेशन प्लांट स्थित है. इस प्लांट में कड़वे तेल को मीठे तेल में बदला जाता है. इसके बाद फारस की खाड़ी और लाल सागर से इसे एक्सपोर्ट कर दिया जाता है. इसके मुताबिक दिनभर में इस प्लांट से करीब सात मिलियन बैरल क्रूड ऑयल प्रोसेस किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT