advertisement
ईरान (Iran) के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक के कुर्दिस्तान वाले इलाके में कई मिसाइलें दागी. ईरानी स्टेट मीडिया ने जानकारी दी आईआरजीसी यानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने सीरिया और इराक के स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में कई मिसाइल हमले किए हैं. ये हमले इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय और ईरान विरोधी संगठनों के ठिकानों को टारगेट कर किये गये. इराक की कुर्दिस्तान सुरक्षा परिषद के अनुसार, हमले में चार लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.
कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि मारे गए कई नागरिकों में एक प्रमुख बिजनसमैन पेश्रा दिजायी भी शामिल थे.
आईआरजीसी ने बैलिस्टिक मिसाइलों से सीरिया को भी निशाना बनाया. इस हमले में विशेष रूप से इस्लामिक स्टेट समूह के कमांडरों के प्रमुख ठिकाने शामिल थे.
दिसंबर में, रस्क में भी एक हमला हुआ था. जिसमें एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया था. इस हमले में कम से कम 11 ईरानी पुलिस अधिकारी मारे गए थे. जिहादी समूह जैश अल-अदल ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस संगठन का गठन 2012 में हुआ था और जिसे ईरान ने "आतंकवादी" समूह घोषित कर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है.
इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच युद्ध से क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया है, जिसमें लेबनान, इराक, सीरिया और यमन में ईरान समर्थित सशस्त्र समूह शामिल हो गए हैं.
25 दिसंबर को, ईरान ने कहा कि एक इजरायली हमले में वरिष्ठ गार्ड कमांडर रजी मौसावी की मौत हो गई. और 8 जनवरी को, इजरायल ने लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह के एक शीर्ष कमांडर विसम हसन ताविल को मार डाला.
कुछ दिनो पहले ही बेरूत पर इजरायली मिसाइल हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता सालेह अल-अरुरी की मौत हो गई, जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)