ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

यह मिसाइल दो हजार किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है

द क्विंट
दुनिया
Updated:


ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की
i
ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की
(फोटोः Twitter)

advertisement

ईरान ने 2,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान के सरकारी चैनल प्रेस टीवी ने नई बैलिस्टिक मिसाइल 'खोर्रामशाहर' के सफल परीक्षण के एक फुटेज का प्रसारण किया. इसे शुक्रवार को एक सैन्य परेड में पेश किए जाने के कुछ ही घंटों बाद लॉन्च किया गया.

इस सैन्य परेड में राष्ट्रपति हसन रूहानी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मिसाइल को शुक्रवार देर शाम लॉन्च किया गया.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी(Photo: AP)

इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ऐरोस्पेस डिविजन के वरिष्ठ कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजिजादेह ने बताया कि यह बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह मिसाइल ईरान की अन्य बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में आकार में छोटी लेकिन अधिक प्रभावशाली है. इसे भविष्य में उपयोग में लाया जाएगा.
अमीर अली हाजिजादेह, ब्रिगेडियर जनरल

ईरान सैन्यबल ने शुक्रवार को इराक के साथ 1980-1988 युद्ध की याद में एक सैन्य परेड का आयोजन किया था, जिसमें देश की सैन्य शक्तियों को पेश किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Sep 2017,04:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT