Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईरान के टॉप मिलिट्री साइंटिस्ट की हत्या, इजरायल पर आरोप

ईरान के टॉप मिलिट्री साइंटिस्ट की हत्या, इजरायल पर आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने रिट्वीट किया इजरायल के पत्रकार का ट्वीट, जिसमें साइंटिस्ट को मोसाद का टार्गेट बताया गया था

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अयातुल्लाह अली खामनेई, सुप्रीम लीडर, ईरान
i
अयातुल्लाह अली खामनेई, सुप्रीम लीडर, ईरान
(फोटो: PTI)

advertisement

ईरान ने इजरायल पर अपने एक वैज्ञानिक की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को ईरान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर के प्रमुख और न्यूक्लियर फिजिसिस्ट मोहसेन फखरीजादेह की हत्या कर दी गई है. यह सेंटर ईरान के एलीट रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के तहत काम करता था.

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने एक ट्विटर पोस्ट डालते हुए इजरायल पर फखरीजादेह की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने इस घटना को "स्टेट टेरर" बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस घटना की निंदा करने की मांग की.

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के पत्रकार योसी मेलमान के एक ट्वीट को रिट्वीट किया है. इसमें लिखा था, "ईरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, फखरीजादेह महाबदी की तेहरान के पूर्व में दमावंद में हत्या कर दी गई है. वह ईरान के सीक्रेट मिलिट्री प्रोग्राम के प्रमुख थे और कई सालों से मोसाद उनकी तलाश में थी."

ईरान ने अमेरिका और इजरायल को दी चेतावनी

यूनाइटेड नेशंस में ईरान के राजदूत माजिद तख्त रवांची ने घटना पर UN सेक्रेटरी जनरल और सिक्योरिटी काउंसिल को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने अमेरिका और इजरायल को किसी भी तरह के दुस्साहसी कदम ना उठाने की चेतावनी दी औऱ जोर देकर कहा कि तेहरान के पास अपने हितों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है.

UN ने की संयम बरतने की अपील

UN ने पूरी घटना पर सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. UN के महासचिव के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, "हमने उन रिपोर्ट्स पर गौर फरमाया है, जिनमें आज तेहरान के पास एक ईरानी वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई है. हम इस मामले में संयम बरतने और कोई भी ऐसा कदम ना उठाने की अपील करते हैं, जिससे क्षेत्र में स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाए."

पढ़ें ये भी : US | चुनावों में बड़ी धांधली हुई, फिर भी पद छोड़ दूंगा: ट्रंप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Nov 2020,08:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT