advertisement
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने आज शनिवार को फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 84 लोगों की मौत हुई है.
बीएफएम टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक आईएस ने नीस में हमला करने वाले ट्रक के चालक मोहम्मद लहूऐज बुहेल को आईएस का ‘लड़ाका’ बताया है.
वहीं, न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक सूत्र ने कहा है कि ये हमला आतंकी संगठन द्वारा आईएस विरोधी गठबंधन को निशाना बनाने के आह्वान की प्रतिक्रिया स्वरूप था.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने फ्रांस में इमरजेंसी को तीन महीनों के लिए और बढ़ा दिया है. फ्रांस में तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक आज शनिवार से शुरू हो गया है.
नवंबर 2015 के बाद से फ्रांस में यह सबसे भीषण आतंकवादी हमला है. नवंबर 2015 में हुए हमले में 130 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)