advertisement
इजरयाल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग के 37 दिन पूरे हो चुके हैं. गाजा में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा (Gaza) के अल-शिफा अस्पताल के पास लड़ाई चल रही है और अंदर फंसे लोगों का कहना है कि वे वहां से भाग नहीं सकते.
आइए जानते हैं जंग से जुड़े बड़े अपटे्स
गाजा के अस्पताल के अनुसार मौत का आंकड़ा फिलहाल अपडेट नहीं हो सका है. वहीं लेटेस्ट आकंड़ों के अनुसार, गाजा में 11,078 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 4,506 बच्चे और 3,027 महिलाएं हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, लगभग 1,500 बच्चों सहित लगभग 2,700 अन्य लोगों के लापता होने की सूचना मिली है और वे मलबे में फंसे या मृत हो सकते हैं. मलबों में फंसे लोग अभी तक बचाव अभियान का इंतजार कर रहे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) गाजा के अल शिफा अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क करने में कामयाब रहा है, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों सहित हजारों फिलिस्तीनी शरण ले रहे हैं क्योंकि इजरायली सेना ने अस्पताल को घेर लिया है.
WHO के प्रमुख ने कहा कि बिना बिजली, बिना पानी और बहुत खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी के तीन दिन हो गए हैं, जिससे आवश्यक देखभाल मुहैया करने की हमारी क्षमता पर गंभीर प्रभाव पड़ा है. इलाके में लगातार गोलीबारी और बमबारी ने पहले से ही गंभीर परिस्थितियों को और भी गंभीर बना दिया है.
गाजा में हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने अल-शिफा की स्थिति के बारे में एक अपडेट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अस्पताल के अंदर अभी भी कम से कम 2,300 लोग हैं. अस्पताल में 600 से 650 के बीच मरीज हैं, साथ ही 200 से 500 स्वास्थ्य कर्मी और लगभग 1,500 विस्थापित लोग हैं जिन्होंने आश्रय मांगा है.
फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए बनी संयुक्त राष्ट्र एजेंसी दक्षिणी गाजा में केवल 97 सुविधाओं में 6,18,000 लोगों को आश्रय दे रही है. इनमें से तीन हाल ही में राफा में खोले गए हैं, UN के अनुसार करीब 15 लाख लोग गाजा के अंदर विस्थापन का शिकार हुए हैं.
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में कहा कि, अमेरिकी सेना ने "इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ लगातार हमलों के जवाब में" ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरान-संबद्ध समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पूर्वी सीरिया में सुविधाओं पर 12 नवंबर की देर रात हवाई हमले किए हैं.
इजरायली सेना (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने कहा है कि, हमास ने उत्तरी गाजा पर अपना नियंत्रण खो दिया है.
हमास की ओर से किए गए हमले में करीब 1300 इजरायली मारे गए हैं, हमास ने गाजा में 239 लोगों को बंधक बनाया हुआ है जिसमें से 40 अज्ञात हैं.
अमेरिका ने अपनी चिंता में इजरायल से कहा है कि गाजा के अस्पताल में कई लोग हैं जो मारे जा सकते हैं. बाइडेन प्रशासन ने इजरायली अधिकारियों के साथ बातचीत में इस संभावना पर चिंता व्यक्त की है कि इजरायल गाजा में अल-शिफा अस्पताल को जीत लेगा, लेकिन अंदर मरीज और चिकित्सा कर्मचारी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)