Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेरिस में आतंकी हमला, पुलिस चीफ और उनकी पत्नी की हत्या

पेरिस में आतंकी हमला, पुलिस चीफ और उनकी पत्नी की हत्या

आतंकी संगठन आईएसआईएस की न्यूज एजेंसी ने बताया कि हमले के पीछे उसकी का हाथ है.

द क्विंट
दुनिया
Updated:


स्पेशल पुलिस ने हत्यारे को मार गिराया (फोटो: Twitter/<a href="https://twitter.com/@metesohtaoglu">@metesohtaoglu</a>)
i
स्पेशल पुलिस ने हत्यारे को मार गिराया (फोटो: Twitter/@metesohtaoglu)
null

advertisement

पेरिस के उपनगर मैग्नाविले में सोमवार को एक फ्रेंच पुलिस चीफ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वहीं आॅफिसर के घर के अंदर उनकी पत्नी मृत पाई गई हैं.

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की न्यूज एजेंसी अमाक के मुताबिक, हत्याएं आईएसआईएस के ही हमलावरों ने की हैं. अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है.

42 साल के पुलिस कमांडर की हत्या कर हमलावर घर में छुप गया था. बाद में स्पेशल पुलिस ने हत्यारे को मार गिराया. पुलिस ने कार्रवाई करके एक 3 साल के बच्चे को घर से सुरक्षित बाहर निकाला लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने दंपत्ति पर हमला करने से पहले ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा लगाया था.

पिछले साल नवंबर हमले के बाद ये पहला बड़ा हमला है. ( फोटो कोलाज: क्विंट हिंंदी)

गृह मंत्रालय के अधिकारी फिलहाल घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके हैं. वहीं एक न्यायिक अधिकारी के अनुसार, जांच एंटी-टेरेरिज्म यूनिट को सौंपी गई है.

इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने एक पुलिस स्टेशन डिप्टी चीफ और उसकी पत्नी की ले मुरेक्स शहर में हत्या कर दी है.&nbsp;
अमाक एजेंसी के सूत्र&nbsp;

यदि यह बात सच साबित हो जाती है कि आईएसआईएस हमलों के लिए जिम्मेदार है, तो यह नवम्बर के हमलों के बाद पहला हमला होगा.

गौरतलब है कि नवंबर के हमले में 130 लोग मारे गए थे, जिसके बाद सरकार ने इमरजेंसी घोषित कर दी थी.

(राॅयटर्स के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jun 2016,12:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT