advertisement
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में 11 ईसाइयों की हत्या करने का दावा किया है. आईएस की प्रचार शाखा अमाक ने एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किसी अज्ञात स्थान पर इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीकन प्रोविंस (आईएसडब्ल्यूएपी) के लोगों ने आंखों पर पट्टी बांधे हुए 11 लोगों की हत्या कर दी.
यह वीडियो 26 दिसंबर को आईएस के ऑनलाइन टेलीग्राम न्यूज चैनल पर पोस्ट किया गया, जिसमें अरबी कैप्शन हैं, लेकिन कोई ऑडियो नहीं है.
बता दें कि आईएस प्रमुख बगदादी ने अक्टूबर में अमेरिकी विशेष बलों के हमले के दौरान उत्तर पूर्व सीरिया के इदलिब में खुदकुशी कर ली थी.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में दशकभर से जारी चरमपंथ में 36,000 लोग मारे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)