Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'इजरायल उत्तरी गाजा पट्टी में हर दिन चार घंटे के लिए अपने हमले को रोकेगा'- अमेरिका

'इजरायल उत्तरी गाजा पट्टी में हर दिन चार घंटे के लिए अपने हमले को रोकेगा'- अमेरिका

Israel Hamas War: 'हर दिन चार घंटे के लिए हमला रोकने से तीन घंटे पहले इसकी घोषणा की जाएगी'- व्हाइट हाउस

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले के बाद धुआं उठता हुआ</p></div>
i

गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले के बाद धुआं उठता हुआ

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

Israel Hamas War: इजरायल उत्तरी गाजा पट्टी में हर दिन चार घंटे के लिए अपने हमले को रोक देगा. अमेरिकी राष्ट्रपति भवन- व्हाइट हाउस की ओर से यह दावा किया गया है. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हर दिन तीन घंटे पहले इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इजरायलियों ने हमें बताया है कि युद्धविराम की अवधि के दौरान इन क्षेत्रों में कोई सैन्य अभियान नहीं होगा और यह प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है.

हर दिन 4 घंटों के लिए हमला रोकने का फैसला हाल के दिनों में अमेरिका और इजरायल के अधिकारियों के बीच चर्चा के बाद आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच भी चर्चा हुई.

जॉन किर्बी ने इस खबर को "महत्वपूर्ण पहला कदम" बताया और कहा कि अमेरिका "उन्हें तब तक जारी देखना चाहेगा जब तक उनकी आवश्यकता होगी".

किर्बी ने आगे कहा कि इजराइल और हमास के आतंकवादियों के बीच युद्धविराम/सीजफायर उचित नहीं है क्योंकि इससे हमास को मदद मिलेगी और "उन्होंने 7 अक्टूबर को जो किया वह वैध हो जाएगा और हम (अमेरिका) इस समय उसके लिए खड़े नहीं होंगे."

'यह सीजफायर नहीं है'- इजरायल 

इजरायली सेना ने अपने एक ट्वीट में यह साफ किया है कि उसने युद्धविराम या सीजफायर पर कोई सहमति नहीं जताई है. उन्हें लिखा कि

कोई युद्धविराम नहीं है. गाजा के नागरिकों के लिए मानवीय सहायता के लिए हमले को सामरिक और स्थानीय स्तर पर रोका जाएगा. ये सामरिक विराम कुछ समय के लिए और कुछ क्षेत्रों के लिए हैं. हम गाजा में नागरिकों को अस्थायी रूप से दक्षिण की ओर सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए मानवीय गलियारे भी प्रदान कर रहे हैं जहां वे मानवीय सहायता प्राप्त कर सकें. हमारा युद्ध हमास के साथ है, गाजा के लोगों के साथ नहीं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT