advertisement
गाजा (Gaza) बॉर्डर पर हमास और इजरायली बलों के बीच झड़प और दक्षिणी इजरायल (Israel) में फायर बलून लॉन्च किये जाने के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में दो जगह हवाई हमला किया. इन हवाई हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "इजरायल के लड़ाकू विमानों ने हथियारों और प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हमास के सैन्य परिसर और जबालिया से सटे एक आतंकी सुरंग के प्रवेश द्वार पर हमला किया है"
अमेरिकी दौरे पर गए इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने गाजा के इस्लामी शासकों, हमास को फिलिस्तीनी क्षेत्र में मौजूद अशांति के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
शनिवार को, हमास समर्थित सैकड़ों एक्टिविस्टों ने इजरायली सीमा पर रात के समय विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें इजरायली सेना की ओर विस्फोटक फेंके गए. इजरायली सेना ने भी जवाबी हमला किया. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि झड़पों में 11 फिलीस्तीनी घायल हुए हैं, जिनमें से तीन गोलीबारी से घायल हुए हैं.
इससे पहले शनिवार को, गाजा निवासियों ने 12 वर्षीय उमर हसन अबू अल-नील को दफनाया,जिसका निधन सीमा पर संघर्ष के दौरान इजरायली सेना की गोली लगने के एक सप्ताह बाद हो गया .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)