advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को समर्थन दिया है. बाइडेन ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ 17 मई को फोन पर बातचीत की. व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन ने 'सीजफायर के लिए अपना समर्थन जाहिर किया और इसके लिए अमेरिका, मिस्र और बाकी सहयोगियों के काम की चर्चा की.'
हालांकि, बाइडेन ने सीजफायर को समर्थन दिया है लेकिन अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं की तरह तुरंत हिंसा रोकने की मांग नहीं की. कई वैश्विक नेता भी ये मांग कर चुके हैं, लेकिन अमेरिका अपने करीबी सहयोगी इजरायल पर इसका दबाव नहीं डाल रहा है.
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में बताया कि बाइडेन ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि 'इजरायल को रॉकेट हमलों से खुद को सुरक्षित रखने का अधिकार है.' बाइडेन ने इजरायल के इस अधिकार को भी 'समर्थन' दिया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने गाजा में जारी हिंसा को तत्काल खत्म करने का आहवान किया है. 16 मई को परिषद की खुली बहस के दौरान अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संघर्ष को पूरी तरह से भयावह बताया.
बैठक के दौरान चीन ने बढ़ते संघर्ष को लेकर चार सूत्री प्रस्ताव रखा. विदेश मंत्री वांग यी के मुताबिक, चार बिंदु हैं- युद्धविराम और हिंसा का खात्मा सर्वोच्च प्राथमिकता, मानवीय सहायता एक तत्काल आवश्यकता, अंतरराष्ट्रीय समर्थन एक दायित्व और समाधान मौलिक तरीका होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)