Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इजरायल ने 750 ठिकानों को निशाना बनाया तो हमास ने दागे 1700 रॉकेट

इजरायल ने 750 ठिकानों को निशाना बनाया तो हमास ने दागे 1700 रॉकेट

हमास-इजरायल की जंग में अब तक 103 लोगों की मौत, मरने वालों में 27 बच्चे भी

आईएएनएस
दुनिया
Published:
i
null
null

advertisement

गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 103 हो गया है। दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प बेरोकटोक जारी है।

पीड़ितों में 27 बच्चे और 11 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 580 अन्य लोग फिलिस्तीनी तटीय एन्क्लेव पर इजराइली हवाई हमले और तोपखाने के गोले से घायल हो गए हैं। ये जानकारी हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से मिली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम को, हमास की सशस्त्र शाखा, जिसे अल-कसम ब्रिगेड के नाम से जाना जाता है, और अन्य कम-प्रभावशाली आतंकवादी समूहों ने गाजा पट्टी से इजरायल में फिर से रॉकेट दागे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा के बेत हानौन शहर और जबालिया इलाके में हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं, जिसमें कम से कम 11 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि उसके लड़ाकों ने सोमवार से उत्तरी, मध्य और दक्षिणी इजरायली शहरों में 1,700 से अधिक रॉकेट दागे।

इस बीच, एक इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने सोमवार को लड़ाई शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 750 अलग-अलग ठिकानों को निशाना बनाया।

लक्ष्य में 33 भूमिगत सुरंगें, 160 एम्बेडेड रॉकेट लांचर, चार ऊंची इमारतें और 60 आतंकवादी गुर्गे शामिल थे।

प्रवक्ता के अनुसार, इजरायल के हवाई हमलों में हमास के वरिष्ठ अधिकारियों को भी निशाना बनाया गया था।

गुरुवार रात को अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने कहा कि उसके आतंकवादियों ने एक बार इजरायल के शहर अशदोद और एशेलॉन में 90 रॉकेटों का एक बैराज लॉन्च किया था।

ओबेडा ने कहा, 90 रॉकेट फायरिंग दुश्मन के सुरक्षित नागरिक घरों को निशाना बनाने और उत्तरी और दक्षिणी गाजा पट्टी में दोपहर में बच्चों और महिलाओं की हत्या के जवाब में थी।

इस्राइल और गाजा के आतंकवादियों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है क्योंकि इजरायल सरकार 2014 में एक मंच के समान गाजा में संभावित बड़े पैमाने पर जमीनी हमले की योजना तैयार कर रही है।

ओबेदा ने कहा कि उनके समूह ने गाजा पट्टी में किसी भी जमीनी सैन्य अभियान को अंजाम देने के खिलाफ इजरायल को चेतावनी दी थी।

प्रवक्ता ने कहा दुश्मन एक जमीनी सैन्य अभियान छेड़ने की धमकी दे रहा है । हम कहते हैं कि गाजा पट्टी के किसी भी क्षेत्र में कोई भी जमीनी घुसपैठ दुश्मन के शवों और कैदियों की हमारी फसल को बढ़ाने का एक अवसर होगा। हम ईश्वर के समर्थन से दुश्मन को कठोर सबक सिखाने के लिए तैयार हैं ।

इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसक झड़पों की नवीनतम लहर, पूर्वी यरुशलम में शेख जर्राह पड़ोस से कुछ फिलिस्तीनी परिवारों को बेदखल करने की एक इजरायली योजना से शुरू हुई थी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT