Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"अपनी जान की परवाह है तो....": गाजा के लोगों के पास जान बचाने के लिए महज चंद घंटे

"अपनी जान की परवाह है तो....": गाजा के लोगों के पास जान बचाने के लिए महज चंद घंटे

इजरायली सेना ने नॉर्थ गाजा में रह रहे लोगों को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच जगह खाली करने को कहा है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>जान बचाने के लिए घंटा भर, इजरायल के अल्टीमेटम के बाद दहशत के बीच गाजा से पलायन</p></div>
i

जान बचाने के लिए घंटा भर, इजरायल के अल्टीमेटम के बाद दहशत के बीच गाजा से पलायन

(फोटो: PTI)

advertisement

इजरायली रक्षा बलों (Israel Hamas War) ने नॉर्थ गाजा पट्टी में रह रहे फिलिस्तीनियों को दक्षिण गाजा में जाने के लिए स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक का समय दिया है. IDF ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आप अपनी और अपने प्रियजनों की परवाह करते हैं, तो निर्देशानुसार दक्षिण की ओर चले जाएं और कम समय का लाभ उठाएं.

मैसेज में कहा गया, "अपनी सुरक्षा के लिए, दक्षिण की ओर जाने के लिए कम समय का लाभ उठाएं." IDF प्रवक्ता अविचाई अद्राई की ट्वीट के अनुसार...

"हाल के दिनों में, हमने आपसे अपनी सुरक्षा बनाए रखने के लिए गाजा के दक्षिण में गाजा शहर छोड़ने की अपील की है. मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आईडीएफ 10:00-16:00 बजे के बीच बिना किसी नुकसान के संकेतित सड़कों पर आवाजाही की अनुमति देगा. अपनी सुरक्षा के लिए, दक्षिण की ओर जाने के लिए कम समय का लाभ उठाएं. यदि आप अपनी और अपने प्रियजनों की परवाह करते हैं, तो निर्देशानुसार दक्षिण की ओर जाएं. हमास नेताओं ने अपना ख्याल रखा है और क्षेत्र में हमलों से छिप रहे हैं."

गाजा में ईंधन, बिजली की कमी और खराब इंटरनेट कनेक्शन है. इसके मतलब है कि यहां के लोग सोशल मीडिया का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनके तक सभी मैसेज शायद ही पहुंच रहे हो.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, गाजावासी ईंधन और वाहनों की कमी के बीच वहां से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जबकि कई घायलों और विकलांगों के लिए यहां से निकलना असंभव हो गया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या इजराइल पलायन शुरू करने से पहले जरूरत पड़ने पर गाजावासियों को खाली करने के लिए अधिक समय देगा? लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने सीधे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. "मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि अगर आप दक्षिण की ओर मूव करते हैं तो ज्यादा समय लगेगा."

24 घंटे में 324 फिलिस्तीनी की मौत, हजार घायल

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 अक्टूबर को कहा कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हवाई हमलों में 324 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 1,000 घायल हुए हैं.

आईडीएफ ने क्या चेतावनी दी थी?

IDF ने घोषणा में एक दिन पहले कहा था कि नॉर्थ गाजा में रहनेवाले सभी को जगह छोड़ देना चाहिए और गाजा के दक्षिण में चले जाना चाहिए. IDF ने अपने ट्वीट में कहा...

"आने वाले दिनों में इजरायली सेना गाजा शहर में अपना ऑपरेशन जारी रखेगी" और कोशिश करेगी कि नागरिकों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचे. "आप गाजा तभी लौट पाएंगे, जब इसकी अनुमति देने वाली कोई अन्य घोषणा की जाएगी."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इजरायल के अल्टीमेटम पर यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बॉरेल ने टिप्पणी की और कहा उत्तरी गाजा को खाली कराने का इजरायली सेना का आदेश लागू करना "असंभव" है.

बॉरेल ने कहा, "कल्पना कीजिए कि आप गाजा जैसी स्थिति में 24 घंटे के अंदर 10 लाख से अधिक लोगों को एक से दूसरी जगह ले जा रहे हैं. ये सिर्फ मानवीय संकट ही पैदा करेगा." बता दें कि इजरायल के हवाई अटैक के बाद से ही गाजा से बड़ी संख्या में पलायन हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्यालय ओसीएचए के अनुमान के अनुसार, गाजा में हजारों लोग अपने घर छोड़कर दक्षिण की ओर चले गए हैं. खाली करने के अल्टीमेटम से पहले 400,000 से अधिक फिलिस्तीनी पहले ही चले गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT