Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel-Hamas War: युद्धविराम के बाद गाजा में बमबारी, 400 आतंकी ठिकाने तबाह-240 की मौत

Israel-Hamas War: युद्धविराम के बाद गाजा में बमबारी, 400 आतंकी ठिकाने तबाह-240 की मौत

Israel-Hamas War: युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक गाजा में 15,200 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 70% महिलाएं और बच्चे हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Israel-Hamas War: सीजफायर खत्म होते ही गाजा में बमबारी,400 आतंकी ठिकाने तबाह-240 की मौत</p></div>
i

Israel-Hamas War: सीजफायर खत्म होते ही गाजा में बमबारी,400 आतंकी ठिकाने तबाह-240 की मौत

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ @UNRWA)

advertisement

इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) में 6 दिन के युद्ध विराम के बाद गाजा में फिर से बमबारी शुरू हो गई है. युद्धविराम के बाद दोबारा से शुरू हुए युद्ध का आज, 2 दिसंबर दूसरा दिन है.

हमास का दावा है कि इजरायल ने गाजा पटट्टी में सैंकड़ों घरों को निशाना बनाया है. इसमें कई लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग घोयल हुए हैं. देखिए इजरायल-हमास युद्ध से बड़े अपडेट क्या हैं...

इजरायल-हमास युद्ध के बड़े और ताजा अपडेट

इजरायल ने फिर से बमबारी शुरू की, करीब 400 ठिकाने तबाह

इजरायल ने युद्धविराम को जारी रखने के अंतरराष्ट्रीय आह्वान को नजरअंदाज करते हुए गाजा में आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई एक बार फिर से शुरू कर दी है. आसमान में फिर से धमाकों का धुआं नजर आ रहा है. हमास का दावा है कि शुक्रवार, 1 दिसंबर की सुबह युद्धविराम खत्म होते ही युद्ध फिर से शुरू हो गया, जिसमें 240 लोग मारे गए. हमास का कहना है कि इजरायल की वायुसेना, नौसेना और जमीनी बलों ने गाजा में 400 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया है.

इजरायल ने कतर से अपने वार्ताकारों को वापस बुलाया

कतर की मध्यस्थता के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम संभव हो पाया था, लेकिन अब आगे कि बातचीत को काई ठोस नतीजा न निकल पाने के बाद इजरायल ने अपने वार्ताकारों को वापस लौटने का आदेश दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा,

"बातचीत में गतिरोध के बाद और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निर्देश पर, मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया ने दोहा में अपनी टीम को इजरायल लौटने का आदेश दिया."

गाजा में मरने वालों की संख्या 15000 के पार

इजरायल के हमलों से गाजा में जान गंवाने वाले लोगों का की संख्या 15 हजार के पार हो गई है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक गाजा में 15,200 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 70% महिलाएं और बच्चे हैं. इसके अलावा 40 हजार से ज्यादा लोग घायल भी हैं. इजरायल की तरफ से दोबोरा किए जा रहे हमलों में फिर से बड़े पैमाने पर नागरिकों की मौत की आशंका है.

गाजा को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल शुरू करें: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने गाजा में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति को फिर से शुरू करने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,

"गाजा को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल फिर से शुरू की जानी चाहिए और कम से कम युद्धविराम के दौरान पहुंचे स्तर तक बहाल की जानी चाहिए, लेकिन इससे कहीं ज्यादा की जरूरत है. गाजा के नागरिकों को सुरक्षा, भोजन, पानी, आश्रय, स्वच्छता, दवाओं और बहुत कुछ की जरूरत है."

गाजा में मैंने जो देखा उससे स्तब्ध: कैथरीन रसेल

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने गाजा के हालातों पर चिंता जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज मैंने गाजा की अपनी यात्रा के बाद सुरक्षा परिषद को जानकारी दी. मैंने जो देखा और सुना उससे मैं स्तब्ध हूं. बच्चों पर होने वाली हिंसा का प्रभाव विनाशकारी है. हिंसा खत्म होनी चाहिए! सभी बंधकों, विशेषकर बच्चों को रिहा किया जाना चाहिए."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हम युद्ध लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध: इजरायल

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा है कि हमास-ISIS आतंकवादी संगठन ने रूपरेखा का उल्लंघन किया है. बयान में आरोप लगाया है कि हमास ने आज (1 दिसंबर को) सभी महिला बंधकों को रिहा करने के अपने वादे को पूरा नहीं किया और इजरायली नागरिकों पर रॉकेट दागे हैं.

बयान में आगे कहा गया कि इजरायल सरकार युद्ध के अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है- बंधकों को रिहा कराना, हमास को खत्म करना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजरायल के निवासियों के लिए खतरा न बने.

कमला हैरिस ने गाजा के हालातों पर चिंता जताई

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि "संयुक्त राष्ट्र अमेरिका किसी भी परिस्थिति में गाजा या वेस्ट बैंक से फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन, गाजा की घेराबंदी, या गाजा की सीमाओं को फिर से खींचने की अनुमति नहीं देगा."

उनका बयान मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फत्ताह अल-सिसी के साथ एक बैठक के दौरान आई, जहां उन्होंने गाजा से अमेरिकी नागरिकों को निकालने के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

फिर से युद्ध शुरू होने के बाद मदद का पहला ट्रक पहुंचा

ईरानी राज्य मीडिया के अनुसार, सीरिया में इजरायली हमलों में ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के दो सदस्य मारे गए हैं.

उनकी मौत की घोषणा करते हुए, IRGC ने कहा कि मोहम्मद अली अताई शूरचेह और पानाह तगीजादेह सीरिया में एक "सलाहकार मिशन" को अंजाम देते समय मारे गए. आपको बता दें कि तेहरान हमास और हिजबुल्लाह का भी एक प्रमुख समर्थक रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT