Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईरान पर मिसाइल हमला हुआ या ड्रोन? US के दावे पर इजरायल चुप, तेहरान बता रहा 'खिलौना'

ईरान पर मिसाइल हमला हुआ या ड्रोन? US के दावे पर इजरायल चुप, तेहरान बता रहा 'खिलौना'

Israel-Iran Tension: ईरान के जिस प्रांत में इजरायल का यह कथित हमला हुआ वो खास क्यों है?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>ईरान पर मिसाइल हमला हुआ या ड्रोन?</p></div>
i

ईरान पर मिसाइल हमला हुआ या ड्रोन?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Israel-Iran Tension: इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव फिलहाल के लिए थोड़ा शांत होता नजर आ रहा है या यूं कहें तो दोनों देश इसे एक्टिव वॉर के दायरे में पहुंचने से रोकने के लिए संभलकर कदम रख रहे हैं. पहले सीरिया में ईरानी दूतावास पर कथित रूप से इजरायल ने हमला किया. इस हमले में ईरान के बड़े कमांडर की मौत हुई तो ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से जवाबी हमला कर दिया. अब इसके जवाब में इजरायल ने जो हमला किया उसको लेकर ईरान भड़का नहीं.

अमेरिका (US) के दो अधिकारियों ने कहा है कि 19 अप्रैल को इजरायल (Israel) ने ईरान पर मिसाइल से हमला किया है. 

हालांकि इजराइल ने अभी भी आधिकारिक तौर पर यह स्वीकार नहीं किया है कि शुक्रवार सुबह तड़के ईरान में हुआ हमला उसी का काम था. वहीं, ईरान के सैन्य और राजनीतिक नेताओं ने इस पर जोर नहीं दिया है, मिसाइल से हमले की बात को भी खारिज किया है और यहां तक ​​कहा है कि कथित हमले से कुछ भी बड़ा नहीं हुआ है.

अमेरिकी अधिकारी इजरायल की तरफ से हुए मिसाइल हमले की बात करते हैं लेकिन ईरानी अधिकारियों का कहना है कि हमला जो है वो दरअसल इस्फहान के केंद्रीय प्रांत और उत्तर-पश्चिम ताब्रीज में, छोटे विस्फोट वाले ड्रोन के कारण हुए थे- किसी मिसाइल की वजह से नहीं.

क्या ईरान संभल कर कदम रख रहा है?

सबसे पहले आपको बताते हैं कि ईरान के जिस प्रांत में इजरायल का यह कथित हमला हुआ वो खास क्यों है?

इस्फहान ईरान का एक ऐतिहासिक केंद्रीय प्रांत है जो अपनी इस्लामी विरासत के लिए जाना जाता है. हालांकि मौजूदा वक्त में यह प्रांत अपने नतान्ज न्यूक्लियर फैसिलिटी, इस्फहान न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी सेंटर और एक प्रमुख हवाई अड्डे के लिए अधिक प्रसिद्ध है. इसी हवाई अड्डे का उपयोग करके ईरान ने इज़राइल पर 14 अप्रैल को हमला किया था. यही पर वो फैक्ट्रियां हैं जिसमें ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का उत्पादन होता है.

अमेरिकी अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया है कि इजरायल ने ईरान की वायु रक्षा रडार प्रणाली जैसी साइटों को टारगेट किया है. यही वायु रक्षा रडार प्रणाली नतान्ज न्यूक्लियर फैसिलिटी की रक्षा करती है. हालांकि, इजरायल इसमें सफल हुआ है या नहीं, अभी इसकी कोई पुष्ट नहीं है.

अब यह सवाल कि क्या ईरान तनाव बढ़ाने से बच रहा है? दरअसल, ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अपने शुक्रवार के भाषणों में इन सबसे हालिया घटनाओं का उल्लेख तक नहीं किया.

वहीं, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदोल्लाहियान ने इस्फहान पर हुए हमले को अधिक महत्व नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मिसाइल नहीं मिनी ड्रोन था. " वे उन खिलौनों की तरह थे जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं." साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर इजरायल की ओर से कोई बड़ा हमला होता है तो ईरान तुरंत उसका जवाब देगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT