Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हमास-इजरायल की लड़ाई में 10 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत

हमास-इजरायल की लड़ाई में 10 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत

हमले का एक वीडियो इजरायली डिफेंस फोर्स ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
i
null
null

advertisement

इजरायल और हमास की लड़ाई बढ़ती जा रही है, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 10 मई से अब तक इजरायल की ओर 300 से ज्यादा रॉकेट दागे जा चुके हैं. वहीं, इजरायल का कहना है कि इसके उन्होंने गाजा पर 150 जगह पर हमले किए हैं. इजरायल ने भी मंगलवार को गाजा पट्टी पर हमला किया हैं. इस दौरान एक बड़ी इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें हमास के लोग रह रहे थे.

सोमवार को इजरायल सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दर्जनों फिलिस्तीनी घायल हुए थे. इजरायली सुरक्षा बलों ने तब फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रबड़ बुलेट का इस्तेमाल किया था. धीरे-धीरे यह लड़ाई रॉकेट और हवाई हमले तक पहुंच गई. इस लड़ाई में अब तक 28 फिलस्तीनियों और 4 इजरायली नागरिकों की जान गई है.

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम से शुरू हुई झड़प में 10 बच्चों और एक महिला समेत 32 की मौत हुई है. अधिकतर मौत हवाई हमलों से हुई. इसी दौरान गाजा की तरफ से इजरायल की तरफ सैकड़ों रॉकेट दागे गए, जिसमें एस्कलोन शहर में दो इजरायली महिलाओं समेत 4 मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में एक भारतीय महिला भी है, इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि हमास ने रिहायशी इलाके में भारी हिंसा फैलाई. इजरायली सेना का कहना है कि मरने वालों में कम से कम 16 हमास से जुड़े लोग थे.

हमले का एक वीडियो इजरायली डिफेंस फोर्स ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कई सारे रॉकेट आसमान में नजर आ रहे हैं.

वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें इजरायल की तरफ से गाजा पर किए गए हमले को दिखाया जा रहा है.

हाल के दिनों में यरुशलम में हुए तनाव में गाजा पट्टी में आतंकवादियों ने घातक मोड़ ले लिया है सेना के प्रवक्ता ने कहा कि आखिरी बार शहर में रॉकेट अलर्ट की आवाज 2014 में आई थी. इजरायल की सेना ने कहा कि गाजा पट्टी से सोमवार को इजरायल की ओर से फिलिस्तीनी समूहों द्वारा 150 से अधिक रॉकेट दागे गए. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई कि उनका देश 'बड़ी ताकत से जवाब देगा.' उन्होंने कहा था-

आज शाम, यरूशलम दिवस पर, गाजा में आतंकवादी संगठनों ने एक लाल रेखा को पार किया है और यरूशलम के बाहरी इलाके में मिसाइलों से हमला किया है”

हाल के दिनों में यहूदियों को टेम्पल माउंट और यहूदियों को नोबल सेंक्चुरी के नाम से जाने वाले इजरायली सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं,फिलिस्तीनी बचावकर्मियों ने सोमवार को कहा था कि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि इजरायली पुलिस का कहना है कि दो दर्जन अधिकारियों को चोट लगी थी.

ये भी पढ़ें- येजेरुसलम में तनाव: ईसाई-मुस्लिम-यहूदी क्यों इसपर सदियों से लड़ रहे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2021,07:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT