Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इजरायल में मिला Covid-19 वायरस का नया वेरिएंट, जानें क्या हैं लक्षण

इजरायल में मिला Covid-19 वायरस का नया वेरिएंट, जानें क्या हैं लक्षण

दूसरे देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट हो गया है, बुलाई गयी उच्चस्तरीय बैठक

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Covid-19 Update</p></div>
i

Covid-19 Update

(प्रतीकात्मक फोटो: IANS)

advertisement

इजरायल में कोरोना के नए वेरिएंट मिला है. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट के दो मामले मिले हैं. लेकिन अधिकारियों ने कहा कि इसको लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.

इजरायल के Ben Gurion एयरपोर्ट पर PCR टेस्ट के दौरान दो यात्रियों में नए वेरिएंट के लक्षण पाए गए हैं. नया वेरिएंट कोविड-19 (Covid-19) के सब-वेरिएंट, BA.1 और BA.2 से बना है.

इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, "दुनियाभर में इस वेरिएंट की जानकारी नहीं है."

बयान में आगे कहा गया है कि, "जिन दो लोगों में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है, उन्हें हल्का बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में कमजोरी जैसे लक्षण हैं. इन मरीजों को विशेष इलाज की जरूरत नहीं है."

इजरायल के महामारी रिस्पॉन्स टीम के चीफ Salman Zarka ने नए वेरिएंट को कम खतरनाक बताते हुए कहा कि, "अभी इसको लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है."

इजरायल की 92 लाख की आबादी में से अभी तक 40 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन के तीन डोज लगाए जा चुके हैं.

दूसरे देशों में बढ़ते केस पर भारत अलर्ट

दक्षिण पूर्वी एशिया और यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की.

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ज्यादा सतर्कता बरतने और तेजी से जीनोम सिक्वेंसिंग के भी निर्देश दिए हैं.

बैठक में नीति आयोग के डॉ. वीके पॉल, AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के साथ स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT