Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel-Hamas War: इजरायल के निशाने पर क्यों आया UN? वीजा रोका तो गुटेरस ने दी सफाई

Israel-Hamas War: इजरायल के निशाने पर क्यों आया UN? वीजा रोका तो गुटेरस ने दी सफाई

संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष एंटोनियो गुटेरस के एक बयान को लेकर इजरायल आग बबूला है| 10 Updates

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजरायल-UN आमने-सामने, वीजा रोका, गुटेरस ने दी सफाई</p></div>
i

हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजरायल-UN आमने-सामने, वीजा रोका, गुटेरस ने दी सफाई

(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

इजरायल और हमास (Israel vs Hamas) के बीच युद्ध 19वें दिन में पहुंच गया है. अब तक इस जंग में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. हालांकि इस बीच इजरायल और संयुक्त राष्ट्र एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष एंटोनियो गुटेरस के एक बयान को लेकर इजरायल आग बबूला है. यहां तक कि उसने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के वीजा पर भी रोक लगा दी है. इस बयान पर गुटेरस ने सफाई भी दी.

देखिए इजरायल और हमास युद्ध में ये नया विवाद क्या है? और इसके अलावा और क्या अपडेट हैं?

इजरायल-हमास युद्ध पर आज के 10 बड़े अपडेट

1. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के बयान पर भड़के इजरायल ने कहा है कि उसने संयुक्त राष्ट्र के एक बड़े अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ को वीजा देने से इनकार कर दिया है और उन्हें अपनी जमीन पर अब नहीं आने देगा.

2. बता दें कि गुटेरस ने अपने बयान में कहा था कि इजरायल पर हमास का हमला ऐसे ही नहीं हुआ, बल्कि फिलिस्तीनियों को बीते 56 वर्षों के कब्जे का सामना करना पड़ा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फिलिस्तीनी लोगों की शिकायतें हमास के भयावह हमलों को उचित नहीं ठहरा सकतीं.

3. गुटेरस ने 25 अक्टूबर की देर शाम अपने बयान पर सफाई दी और कि वे बयान की "गलत व्याख्या से हैरान" हैं. उन्होंने कहा कि उनके शब्द "हमास के आतंकी कृत्यों को उचित नहीं ठहराते."

गुटेरस ने कहा कि उन्होंने इजराइल में हमास के “आतंकी भयावहता” की निंदा की थी. उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों की शिकायतों के बारे में भी बात की, लेकिन कहा कि वे "हमास के भयावह हमलों को उचित नहीं ठहरा सकते".

4. इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा है कि हमास ने जैसा हमला किया, इस तरह के नरसंहार का कोई कारण नहीं हो सकता. संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने इजरायली मीडिया से कहा, "हमें संयुक्त राष्ट्र को झटका देने की जरूरत है." उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ इजरायल आना चाहते थे, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया है... वे यहां इस क्षेत्र में नहीं आ पाएंगे. उनकी एजेंसियों को अभी के हालात में नए लोगों को लाने की जरूरत है, वे उन्हें यहां नहीं आने दिया जाएगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. एर्दान ने कहा कि गुटेरस ने 7 अक्टूबर के बाद से दो बार पीएम बेंजमिन नेतन्याहू से बात करने की कोशिश की, लेकिन नेतन्याहू ने उनके कॉल उठाने से मना कर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि इजरायल का अगला कदम "शत्रु संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों" को निष्कासित करना होना चाहिए, क्योंकि जो चल रहा है ये उसकी झूठी तस्वीर पेश करते हैं.

6. ब्रिटेन ने गुटेरस के बयान से असहमति जताई है, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के एक प्रवक्ता ने कहा, "जाहिर तौर पर हम गुटेरस के बयान से सहमत नहीं हैं. हम स्पष्ट हैं कि नफरत और विचारधारा से प्रेरित हमास के बर्बर आतंकवादी हमले का कोई औचित्य नहीं है और न ही हो सकता है."

7. गाजा में, ईंधन खत्म होने के कारण अस्पताल आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद कर रहे हैं. गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमलों में पिछले 24 घंटों में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अब तक गाजा में मरने वालों का कुल आंकड़ा 6500 को पार कर गया है. इसमें करीब 2700 बच्चे शामिल हैं. वहीं इजरायल में 1400 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

8. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, गाजा के लिए 21 टन मानवीय सहायता लेकर ब्रिटेन का एक विमान मिस्र गया है. रॉयल एयर फोर्स C-17 76,800 मेडिकल पैक, 1,350 पानी फिल्टर और 2,560 सौर ऊर्जा से संचालित लाइटें ले जा रहा है. ये दोनों चीजें पांच लोगों के परिवार के लिए पर्याप्त है.

9. UN चीफ के बयान से नाराज इस्राइली राजदूत गिलाद एर्दन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्था का नेतृत्व करने में गुटेरस सक्षम नहीं है. उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

10. ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन का कहना है कि इजरायली अधिकारियों को गाजा में जबरन "निकासी" आदेशों को वापस लेना चाहिए और नागरिकों के बीच दहशत पैदा करने की संभावनाओं को खत्म करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT