Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हागिया सोफिया:दंगों में जली-लूटी गई, अब मस्जिद बनी,पहली नमाज हुई

हागिया सोफिया:दंगों में जली-लूटी गई, अब मस्जिद बनी,पहली नमाज हुई

1600 साल पहले बना हागिया सोफिया इतिहास, संस्कृति, समाज और राजनीति का मिश्रण केंद्र है

सुदीप्त शर्मा
दुनिया
Updated:
इंस्ताबुल में स्थित हागिया सोफिया में शुक्रवार को नमाज अदा की जाएगी
i
इंस्ताबुल में स्थित हागिया सोफिया में शुक्रवार को नमाज अदा की जाएगी
फोटो: iStock

advertisement

85 साल बाद हागिया सोफिया इमारत को म्यूजियम से मस्जिद में बदला जा चुका है. ऐसा होने के बाद 24 जुलाई को यहां पहली बार नमाज हुई. तुर्की के इस फैसले का जबरदस्त अंतरराष्ट्रीय विरोध हुआ है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एर्दोगॉन से बात की है. ग्रीस ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाने के लिए मोर्चा तक बनाने की कोशिशें कीं. वेटिकन में पोप से लेकर, रूस के पैटियार्क किरिल तक, अमेरिका से लेकर यूरोप तक, एर्दोगॉन के इस कदम की अहम शख्सियतों ने जमकर निंदा की.

लेकिन कोई सरकार अपने देश में किसी इमारत को मस्जिद में बदल रही है तो इतना विरोध क्यों? दरअसल इसके पीछे है इमारत का 1660 साल का इतिहास. इस इतिहास में यह इमारत 482 साल मस्जिद, 85 साल म्यूजियम रही. बहुत लंबे वक्त तक हागिया सोफिया चर्च भी रही.

लंबे इतिहास और अनोखी विरासत का प्रतीक हागिया सोफिया

हागिया सोफिया. एक ऐसी इमारत जिसने 1660 साल का इतिहास अपने-आप में समेटकर रखा है. बेजोड़ स्थापत्य के इस नमूने की अपनी समृद्ध धार्मिक और सामाजिक विरासत है. ईसाईयों और इस्लाम मानने वालों के लिए बतौर पूजास्थल (चर्च, कैथेड्रल और मस्जिद), इतिहास में इसकी अलग पहचान रही है.

जिस जगह हागिया सोफिया स्थित है, वहां पहली बार 360 AD में शहंशाह कांस्टेंटिन ने कैथेड्रल का निर्माण करवाया था, जिसे 404 AD के दंगों में जला दिया गया.

लेकिन शहंशाह थियोडोसियस ने 11 साल बाद इसे दोबारा खड़ा कर दिया. अगले 117 साल तक यह इमारत मजबूती से खड़ी रही. 532 AD में कांस्टेंटिनपोल शहर में शहंशाह जस्टीनियन की सत्ता के खिलाफ भयंकर दंगे हुए.

हागिया सोफिया न केवल बायजंटाइन साम्राज्य का धार्मिक केंद्र थी, बल्कि यह सत्ता का केंद्र भी रही. शहंशाह को ‘पैट्रियार्क’ कहा जाता था, जो धार्मिक और राजनैतिक प्रधान हुआ करता था. इसलिए शहंशाह को चुनौती देने वालों ने निका दंगों में हागिया सोफिया को जलाकर खाक कर दिया. कुछ भी नहीं बचा.

लेकिन जस्टीनियन हागिया सोफिया को दोबारा खड़ा करने की ठान चुका था. इस तरह 537 AD में दूसरी बार हागिया सोफिया बनकर खड़ी हो गई.

यह भारी-भरकम इमारत अगले एक हजार साल तक पूर्वी क्रिश्चियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करती रही. 1453 AD में जब ऑटोमन तुर्कों ने बायजंटाइन साम्राज्य का नाश कर कांस्टिंटिनपोल (आज का इस्तांबुल) पर अपना झंडा फहराया, तो हागिया सोफिया को मस्जिद बना दिया गया. अगले 482 साल तक, मतलब 1935 तक हागिया सोफिया मस्जिद ही बनी रही.

इतिहास बताता है कि हर राजसत्ता का कभी न कभी खात्मा होता ही है. दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक, तकरीबन 624 साल तक बरकरार रहने वाली ऑटोमन सल्तनत (1299 से 1923 तक) पहले विश्व युद्ध की हार से बुरी तरह कमजोर होने के बाद, ढह गई.

ऑटोमन साम्राज्य की जमीन पर आज के लीबिया, सीरिया, इजरायल, ईराक समेत तमाम बाल्कन और अरब देश बने हैं. साम्राज्य के केंद्र में एक सेकुलर तुर्की का जन्म हुआ. तब तुर्की के कर्ताधर्ता बने मुस्तफा कमाल अतातुर्क. उन्होंने हागिया सोफिया को लेकर एक अनोखा फैसला लिया.

दुनिया में तमाम ऐसे उदाहरण रहे, जहां एक धर्म के पूजास्थलों पर दूसरे धर्म के पूजास्थलों की स्थापना की गई. लेकिन अतातुर्क ने एक धर्मस्थल को म्यूजियम में बदलकर एक सेकुलर नजीर पेश की. हागिया सोफिया मस्जिद को 1930 में बंद कर दिया गया और 1935 में इसे मस्जिद से म्यूजियम बना दिया गया.

हागिया सोफिया तकरीबन एक हजार साल तक दुनिया का सबसे बड़ा चर्च रहा हैफोटो: iStock

किस आधार पर हो रहा है विरोध

तुर्की के उदारवादी, पंथनिरपेक्ष और अल्पसंख्यक समाज का बड़ा हिस्सा एर्दोगॉन के ताजा कदम को बहुसंख्यक तुष्टीकरण बता रहे हैं. उनका आरोप है कि तुर्की की गिरती अर्थव्यवस्था से एर्दोगॉन की लोकप्रियता कम हो रही है, इसलिए वे देश को कट्टरता की आड़ में झोंक रहे हैं.

आर्मेनेयिन मूल के तुर्की सांसद गारो पेलॉन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "यह ईसाई समुदाय और बहुलतावादी संस्कृति में यकीन रखने वाले लोगों के लिए शोक दिवस है." NBC न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में पेलॉन ने कहा,"एर्दोगॉन लोगों को रोटी नहीं दे सकते, इसलिए वे मुस्लिम बहुसंख्यकों को कट्टरता परोस रहे हैं."

हागिया सोफिया में वर्जिन मैरी का मोजैक पर्दों से ढंका जाएगाफोटो: Wikimedia Commons

8वीं और 9वीं शताब्दी में "बायजंटाइन आइकोलोक्लाज्म" के विकास के साथ हागिया सोफिया में बहुत सारी मोजैक (चित्र वर्ण) उभारे गए थे. ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन समुदाय के लिए इनकी खास अहमियत है.

हागिया सोफिया के मस्जिद बनने के बाद से इसमें बहुत सारे मिटा दिए गए या उन पर प्लास्टर लगा दिया गया. फिर भी इनमें से बहुत सारे बच गए, एर्दोगॉन के ताजा फैसले के बाद इन्हें लेकर भी लोग चिंतित हैं.

हालांकि सरकारी प्रशासन का कहना है कि हागिया सोफिया में मौजूद मोजैक में से सिर्फ दो- वर्जिन मैरी और आर्कएंजल गैब्रियल के मौजेक पर पर्दा डाला जाएगा, क्योंकि यह मक्का की दिशा में बने हैं और इसी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हैं.

पढ़ें ये भी: भारत चीन को मात दे सकता है?अर्थशास्त्रियों के वॉट्सऐप ग्रुप पर बहस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jul 2020,10:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT