advertisement
क्या आप यूरोप में घर खरीदना चाहते हैं? वो भी यूरोप के किसी छोटे और अनसुने नाम वाले देश में नहीं, बल्कि इटली में? और कीमत सुनकर तो आपके होश भी उड़ सकते हैं. दक्षिणी इटली के लॉरेंजाना (Laurenzana) शहर में अब कोई भी 1 यूरो यानी कि करीब 90 रुपये में घर ( italy home for 1 euro) खरीद सकता है.
इटली का ये खूबसूरत शहर बिना किसी डिपॉजिट के लोगों को 1 यूरो में घर बेच रहा है. लोगों को इसके लिए क्या करना होगा और पूरी प्रक्रिया क्या है, यहां समझिए.
लॉरेंजाना शहर में काफी घर खाली हो गए हैं. ऐसा इटली के कई शहरों में हुआ है और ये शहर भी अपने घरों को बेच रहे हैं. लेकिन 1 यूरो में घर खरीदने की सुविधा सिर्फ लॉरेंजाना शहर ही दे रहा है.
शहर के मेयर ने CNN से कहा, "कभी-कभी रेगुलेशन से चीजें मुश्किल हो जाती हैं. हम चाहते हैं कि ये एडवेंचर सुखद रहे, खासकर विदेशियों के लिए. इसलिए हम कोई डिपॉजिट गारंटी नहीं मांग रहे हैं."
घर खरीदने के तीन महीने के अंदर रेनोवेशन शुरू कराना अनिवार्य है और इसे तीन साल के अंदर पूरा भी कराना होगा. मेयर ने कहा है कि वो 'रेनोवेशन के काम पर नजर रखेंगे.'
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग कम से कम 20,000 यूरो (17 लाख रुपये से ज्यादा) तक खर्च करने के लिए तैयार रहें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)