Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इटली में घर सिर्फ 87 रुपये में, बस मरम्मत का खर्च आपका

इटली में घर सिर्फ 87 रुपये में, बस मरम्मत का खर्च आपका

क्या आप यूरोप में घर खरीदना चाहते हैं?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
क्या आप यूरोप में घर खरीदना चाहते हैं?
i
क्या आप यूरोप में घर खरीदना चाहते हैं?
(फोटो: iStock)

advertisement

क्या आप यूरोप में घर खरीदना चाहते हैं? वो भी यूरोप के किसी छोटे और अनसुने नाम वाले देश में नहीं, बल्कि इटली में? और कीमत सुनकर तो आपके होश भी उड़ सकते हैं. दक्षिणी इटली के लॉरेंजाना (Laurenzana) शहर में अब कोई भी 1 यूरो यानी कि करीब 90 रुपये में घर ( italy home for 1 euro) खरीद सकता है.

इटली का ये खूबसूरत शहर बिना किसी डिपॉजिट के लोगों को 1 यूरो में घर बेच रहा है. लोगों को इसके लिए क्या करना होगा और पूरी प्रक्रिया क्या है, यहां समझिए.

खुद ही देना होगा डिजाइन प्लान

लॉरेंजाना शहर में काफी घर खाली हो गए हैं. ऐसा इटली के कई शहरों में हुआ है और ये शहर भी अपने घरों को बेच रहे हैं. लेकिन 1 यूरो में घर खरीदने की सुविधा सिर्फ लॉरेंजाना शहर ही दे रहा है.

पहले घर खरीदने के लिए 2000 से 5000 यूरो तक का डिपॉजिट जमा कराना पड़ता था. लेकिन लॉरेंजाना ने इस नियम में ढील दी है. हालांकि, डिपॉजिट का पैसा घर का रेनोवेशन कराने के बाद वापस मिल जाता था.  

शहर के मेयर ने CNN से कहा, "कभी-कभी रेगुलेशन से चीजें मुश्किल हो जाती हैं. हम चाहते हैं कि ये एडवेंचर सुखद रहे, खासकर विदेशियों के लिए. इसलिए हम कोई डिपॉजिट गारंटी नहीं मांग रहे हैं."

हालांकि, घर खरीदने की प्रक्रिया इतनी आसान भी नहीं है. घर खरीदने के इच्छुक लोगों को एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा और साथ में अपने रेनोवेशन प्लान का प्रस्ताव और डिटेल डिजाइन प्लान भी देना होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुल कितना खर्चा आएगा?

घर खरीदने के तीन महीने के अंदर रेनोवेशन शुरू कराना अनिवार्य है और इसे तीन साल के अंदर पूरा भी कराना होगा. मेयर ने कहा है कि वो 'रेनोवेशन के काम पर नजर रखेंगे.'

अभी तक शहर में 10 पुराने घर और 40 खाली की गई इमारतें खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. कुछ घर 1800 सदी के हैं. कुछ इमारतें अच्छी हालत में हैं लेकिन कुछ काफी जर्जर स्थिति में हैं, दरवाजे टूटे हैं, दीवारों पर घास उग गई है.  

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग कम से कम 20,000 यूरो (17 लाख रुपये से ज्यादा) तक खर्च करने के लिए तैयार रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT