Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीनी सरकार की आलोचना के बाद ‘लापता’ जैक मा लोगों के सामने आए

चीनी सरकार की आलोचना के बाद ‘लापता’ जैक मा लोगों के सामने आए

जैक मा ने पिछले साल अक्टूबर में चीनी सरकार की आलोचना की थी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अलीबाबा अपनी कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर परोपकार की दुनिया में जाना चाहते हैं.
i
अलीबाबा अपनी कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर परोपकार की दुनिया में जाना चाहते हैं.
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

कई महीनों तक लोगों की नजरों से गायब रहने के बाद चीनी बिजनेस टाइकून और एशिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार, अलीबाबा के फाउंडर, जैक मा फिर से दिखाई दिए हैं. जैक मा एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में नजर आए हैं.

चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्‍स के मुताबिक जैक मा ने चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की है. जैक मा ने इस मीटिंग में शिक्षकों से कहा, “जब कोरोना वायरस खत्‍म हो जाएगा तो हम फिर मिलेंगे.”

ऑनलाइन कार्यक्रम के एक वीडियो में, मा ने चर्चा की कि वे लोक-हितैषी कामों पर अधिक समय कैसे बिताएंगे.

हालांकि अबतक ये साफ नहीं हुआ है कि जैक पिछले दो महीने से कहां थे और वो किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में क्यों नहीं दिखे.

जैक मा ने पिछले साल अक्टूबर में चीनी सरकार की आलोचना की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद से ही जैक मा को किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया. वहीं, अपने टैलेंट शो के फाइनल एपिसोड में भी मा नहीं दिखाई दिए थे.

जैक ने कार्यक्रम में कहा, “हाल ही में, मेरे सहयोगी और मैं अध्ययन कर रहे थे और सोच रहे थे, हमने खुद को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए समर्पित करने के लिए एक दृढ़ संकल्प लिया है, ग्रामीण इलाकों की बेहतरी और आम समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करना हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीनी सरकार की आलोचना

चीन के सबसे सफल टाइकून में से एक जैक मा ने अक्टूबर में शंघाई में दिए एक भाषण में देश के फाइनेंशियल रेगुलेटर्स और राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों की आलोचना की थी. मा ने सिस्टम में सुधारों की मांग की थी और ग्लोबल बैंकिंग रेगुलेशन को ‘बूढ़े लोगों का क्लब’ बताया था.

जैक मा की ये आलोचना चीनी सरकार को नागवार गुजरी थी. नवंबर में, मा के एंट ग्रुप के 37 बिलियन डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा सीधा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देश पर किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jan 2021,11:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT