Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन की बढ़ती ताकत पर ‘Quad’ का मंथन, जयशंकर ने कही ये बात

चीन की बढ़ती ताकत पर ‘Quad’ का मंथन, जयशंकर ने कही ये बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टोक्यो में क्वॉड ग्रुप के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
(फोटो: @DrSJaishankar/ट्विटर)
i
null
(फोटो: @DrSJaishankar/ट्विटर)

advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टोक्यो में मंगलवार को क्वॉड (Quad) ग्रुप के देशों (जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया है.

जयशंकर ने कहा है, ‘’हमारा मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वैध और महत्वपूर्ण हितों वाले देशों की सुरक्षा, आर्थिक हितों को आगे बढ़ाना है.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ''यह संतोष की बात है कि हिंद-प्रशांत अवधारणा को तेजी से व्यापक स्वीकृति मिली है.''

यह बैठक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के सैन्य ताकत दिखाने को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं की पृष्ठभूमि में हुई है. इससे पहले, चतुष्कोणीय बैठक के तहत चारों देशों के विदेश मंत्रियों की पहली मुलाकात सितंबर 2019 को न्यूयॉर्क में हुई थी.

अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत को ज्यादा बड़ी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. कई देशों का मानना है कि अमेरिका क्षेत्र में चीन की बढ़ती ताकत को काबू करने के लिए ऐसा कर रहा है.

मंगलवार को क्वॉड (Quad) ग्रुप के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले जापान के नए प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने अमेरिका और अन्य राजनयिकों के साथ एक बैठक में कहा कि “स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत की पहल, चीन की बढ़ती मुखरता का मुकाबला करने के लिए एक अवधारणा, कोरोना वायरस महामारी की चुनौतियों के बीच पहले से कहीं अधिक अहम है.’’

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने अपने तीन समकक्षों के साथ अलग से मुलाकात की और क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के बारे में चिंताओं को साझा किया गया, इस दौरान चिंताओं को साझा करने वालों के बीच सहयोग की अहमियत पर भी जोर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Oct 2020,04:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT