advertisement
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के चलते अपने पद से इस्तीफा देना का फैसला किया है. 65 वर्षीय आबे ने कहा कि वह अपनी बिगड़ती हालत के कारण सरकार को परेशानियों से बचना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि वह फिर से अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनका पहला कार्यकाल खत्म हुआ था. बता दें कि उन्होंने अपनी बीमारी के चलते साल 2007 में अपने पहले के कार्यकाल के दौरान अचानक इस्तीफा दे दिया था.
आबे ने शुक्रवार को कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री पद छोड़ने का फैसला किया है. मैं प्रधानमंत्री पद पर नहीं हो सकता, अगर मैं लोगों के लिए सबसे अच्छे फैसले नहीं ले सकता."
माना जा रहा है कि आबे प्रधानमंत्री पद पर तब तक रहेंगे, जब तक कि उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एक उत्तराधिकारी नहीं चुन लेती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)