advertisement
Amazon.com के शेयर्स में आए उछालों के बाद शुक्रवार को कंपनी के मालिक जेफ बेजोस, बिल गेट्स को पछाड़ते हुए सबसे अमीर आदमी बन गए. ब्लूमबर्ग बिलियनर इंडेक्स में बिल गेट्स पिछले चार साल से नंबर एक पर काबिज थे.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद होते वक्त बेजोस की कुल संपत्ति 93.8 बिलियन डॉलर हो गई. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक यह संपत्ति बिल गेट्स से 5.1 बिलियन डॉलर ज्यादा है.
ब्लूमबर्ग इंडेक्स में रोजाना दुनिया के 500 लोगों की संपत्ति का अनुमान लगाया जाता है. बेजोस की संपत्ति इस साल 28.5 बिलियन डॉलर बढ़ी है.
इस बीच गेट्स की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. हांलाकि गेट्स ने 4.6 बिलियन डॉलर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान में दे दिए. इसके बावजूद उनकी संपत्ति 6.3 बिलियन डॉलर बढ़ गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)