advertisement
16 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Xinping) के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक हुई. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई.
अमेरिका हॉन्गकॉन्ग, ताइवान, कोरोना वायरस जैसे मुद्दों को लेकर लगातार चीन पर निशाना साधता रहा है. हाल के दिनों में दोनों के रिश्ते काफी खराब हुए हैं. ऐसे में यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.
रिपोर्ट्स् के अनुसार बाइडेन ने इस बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि एक नेता के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि अमेरिका और चीन के रिश्ते टकराव में ना बदलें.
वहीं शी जिनपिंग ने इस बैठक में बाइडेन को अपना पुराना दोस्त बताते हुए कहा कि दोनों देशों के सामने कई चुनौतियां हैं, इसलिए चीन और अमेरिका को बातचीत और सहयोग बढ़ाना चाहिए.
आपको बता दें कि जनवरी में राष्ट्रपति पद पर संभालते के बाद से बाइडेन और और जिनपिंग के बीच फोन पर 2 बार बात हो चुकी है, लेकिन दोनों नेताओं की मुलाकात अब तक नहीं हुई है. जिनपिंग कोरोना वायरस शुरू होने के बाद से किसी भी विदेश यात्रा पर नहीं गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)